सीबीएसई के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट से पहले हम आपको बताते हैं साल 2023 में दसवीं कक्षा के ऐसे टॉपर्स के बारे में जो रिकॉर्ड नंबर लाकर प्रदेश टॉपर बने थे।
ये हैं राजस्थान करौली के लक्ष्य चतुर्वेदी। जिन्होंने पिछले साल दसवीं में 99.50 फ़ीसदी नंबर हासिल कर टॉप किया था। लक्ष्य के पिता कारोबारी और मां लेक्चर हैं। 600 में से 597 नंबर हैं।
दूसरे नंबर पर झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में रहने वाली दीक्षा रही । उसके पिता किसान है और मां ग्रहणी है। उसने 600 में से 594 नंबर हासिल किया।
वहीं साल 2023 में दसवीं में तीसरे नंबर पर अलवर की अंजलि यादव रहीं। अंजलि ने 98 प्रतिशत के साथ टॉपर बनी थीं। जिनका सपना है आईएएस अफसर बनना।
वहीं साल 2023 में दसवीं में तीसरे नंबर पर अलवर की अंजली यादव रहीं। अंजलि ने 98 प्रतिशत के साथ टॉपर बनी थीं। उन्होंने 80 फ़ीसदी नंबर हासिल किए हैं।