Hindi

ये हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं के पिछले साल के टॉपर, 99.50 फीसदी थे अंक

Hindi

Rajasthan Board RBSE 10th-12th Result

सीबीएसई के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है।

Image credits: social media
Hindi

साल 2023 में दसवीं के टॉपर्स

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट से पहले हम आपको बताते हैं साल 2023 में दसवीं कक्षा के ऐसे टॉपर्स के बारे में जो रिकॉर्ड नंबर लाकर प्रदेश टॉपर बने थे।

Image credits: social media
Hindi

लक्ष्य चतुर्वेदी बने राजस्थान10वीं टॉपर

ये हैं राजस्थान करौली के लक्ष्य चतुर्वेदी। जिन्होंने पिछले साल दसवीं में 99.50 फ़ीसदी नंबर हासिल कर टॉप किया था। लक्ष्य के पिता कारोबारी और मां लेक्चर हैं। 600 में से 597 नंबर हैं।

Image credits: social media
Hindi

नवलगढ़ की दीक्षा दूसरे नंबर की टॉपर

दूसरे नंबर पर झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में रहने वाली दीक्षा रही । उसके पिता किसान है और मां ग्रहणी है। उसने 600 में से 594 नंबर हासिल किया।

Image credits: social media
Hindi

अंजिल यादव राजस्थन बोर्ड दसवीं टॉपर

वहीं साल 2023 में दसवीं में तीसरे नंबर पर अलवर की अंजलि यादव रहीं। अंजलि ने 98 प्रतिशत के साथ टॉपर बनी थीं। जिनका सपना है आईएएस अफसर बनना।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के तीसरे टॉपर

वहीं साल 2023 में दसवीं में तीसरे नंबर पर अलवर की अंजली यादव रहीं। अंजलि ने 98 प्रतिशत के साथ टॉपर बनी थीं। उन्होंने 80 फ़ीसदी नंबर हासिल किए हैं।

Image credits: social media

17 साल की ननद-17 साल की भाभी और 17 का लवर, चौंका देगी इश्क की कहानी

क्यों इसको कहते हैं भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए किस राज्य से निकलती

इस बच्चे को लोगों ने दिए करोड़ों रुपए, जिसमें आ जाएं कई मर्सडीज-BMW

इस दुल्हन ने की 32 शादियां, लेकिन एक साथ नहीं मनाई सुहागरात, ये थी वजह