ताबूत में रखे पति के शव को चूमती रही,रूला देंगी नीरज की पत्नी की फोटोज
Rajasthan Apr 24 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
जयपुर के नीरज का हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का गुरूवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई देने CM भजन लाल शर्मा, पूर्व सीएम गहलोत समेत कई नेता पहुंचे।
Image credits: Our own
Hindi
बार-बार एक ही बात कहती रही पत्नी
जब नीरज के पार्थिव शव को नजदीक के मोक्षधाम ले जाया जा रहा था तो पत्नी आयुषी लिपट गई और चीखने लगी। माथा चूमते हुए बार बार कहती रही अब मेरा क्या होगा। क्यों छोड़कर चले गए।
Image credits: Our own
Hindi
पत्नी के दर्द ने ला दिए हर आखं में आंसू
झालाना मोक्षधाम में नीरज की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया तो वहां भी आयुषी मौजूद थी। अंतिम संस्कार के लिए अग्नि लगाई गई तो आयुषी की चीखों से पूरा मोक्षधाम गूंज गया।
Image credits: Our own
Hindi
मां की चीखों से गूंजा शमशान
परिवार के सदस्यों ने जैसे ही आयुषी को संभाला तो मां भी जोर-जोर से रोने लगी और अचेत हो गई। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम थीं। अंदर वीवीआईपी का जमावड़ा था।
Image credits: Our own
Hindi
नीरज को अंतिम विदाई देने उमड़ा जयपुर
नीरज उधवानी को अंतिम विदाई के वक्त ना सिर्फ पूरा परिवार एकसाथ था, बल्कि जयपुर से हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे।
Image credits: Our own
Hindi
नीरज दुबई में नौकरी करते थे
नीरज दुबई में नौकरी करते थे। वह पत्नी आयुषी के साथ दुबई से शिमला शादी अटेंड करने गए थे। वहां से कश्मीर के पहलगाम घूमने चले गए और आतंकी हमले के शिकार हो गए।
Image credits: Our own
Hindi
दो साल पहले पुष्कर में हुई थी शादी
बता दें कि नीरज और आयुषी की दो साल पहले फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में भव्य शादी हुई थी। दोनों खुशी-खुशी दुबई में रहते थे। लेकिन आतंकियों ने सब उजाड़ दिया।