Hindi

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने खाए 5 राजस्थानी फूड, बोले-वाह अल्टीमेट टेस्ट

Hindi

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बड़े चाव से खाया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। रविवार को वह राजस्थान पहुंचे। उन्होंंने राजस्थानी पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया। बड़े ही चाव से खाया।

Image credits: Our own
Hindi

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने चखा दाल बाटी चूरमा

राजस्थान की पहचान। सादी दाल और घी से भरी बाटी, साथ में गुड़ और सूखे मेवों वाला चूरमा, विदेशी पर्यटकों की थाली में सबसे पहली पसंद बन चुका है। जिसे अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भी चखा।

Image credits: Our own
Hindi

. गट्टे की सब्जी भी खाई

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने गट्टे की सब्जी भी खाई। जिसे बेसन से बने गट्टे को दही की ग्रेवी में पकाया जाता है। इसे चावल या रोटी के साथ दिया जाता है। यह राजस्थानी स्वाद का ट्रेडमार्क है।

Image credits: Our own
Hindi

3. केर-सांगरी भी डिनर में परोसी गई

 केर-सांगरी: थार रेगिस्तान की सौगात। सूखे फल और देसी मसालों से बनी यह सब्जी खास तौर पर विदेशियों को अपनी अनूठी खुशबू और स्वाद से लुभाती है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के लिए यह भी परोसी।

Image credits: Our own
Hindi

4, मिर्ची बड़ा भी थाली में सजा

 मिर्ची बड़ा: तेज मिर्च और मसालों से बना यह स्नैक जयपुर और जोधपुर की खास पहचान है। अमेरिकी डेलीगेशन ने भी इसका आनंद लिया।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान की शान है ये डिश

घी और चीनी से बना यह मीठा पकवान हर विदेशी को मोह लेता है। राजस्थान टूरिज्म विभाग ने बताया कि वेंस फैमिली ने इन व्यंजनों को ‘फूड आर्ट’ कहा और इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Image credits: Our own

1 लाख पार पहुंचा सोना, अक्षय तृतीया पर क्या होगा नया रेट, अब क्या करें

ज्वॉनिंग से रिटायरमेंट तक...पूरे करियर में क्या होती है IAS की सैलरी?

बेडरूम से बालकनी तक..उस होटल की 10 तस्वीरें, जहां ठहरे US उपराष्ट्रपति

JEE की तैयारी के लिए बेस्ट हो सकते हैं कोटा के टॉप 5 कोचिंग सेंटर