जयपुर का रामबाग पैलेस, भारत ही नहीं दुनिया के सबसे आलीशान होटलों में गिना जाता है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस के साथ इंडिया विजिट के दौरान इसमें ठहरेंगे।
भव्यता और इतिहास के लिए विश्वभर में मशहूर रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय ने करवाया था। यह पैलेस जयपुर के पूर्व महाराजा का आधिकारिक निवास था ।
रामबाग पैलेस को अपनी शानदार सुविधाओं के लिए ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब प्राप्त हुआ। यहां का शाही स्वागत इसे खास खास बनाता है।
रामबाग पैलेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 47 एकड़ में फैला हुआ है और यहां का माहौल राजसी है। यह केवल एक होटल है, बल्कि यह जयपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है।
इस पैलेस के कमरे में एक रात बिताने के लिए आपको काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। कमरे का किराया 7,50,000 से शुरू है। सबसे महंगा डरूम सुइट की कीमत लगभग 11 लाख रुपए है।
रामबाग पैलेस में सुरक्षा और आराम का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। यहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्स तैनात रहते हैं, ताकि मेहमानों को किसी भी प्रकार की मेडिकल मदद तुरंत मिल सके।
ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट में 1,798 स्क्वायर फीट का स्पेस है और इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, एक ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, प्राइवेट गैलरी और गार्डन वॉक एरिया शामिल है।
रामबाग पैलेस न केवल एक होटल है, बल्कि यह जयपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। यहां रुकने के अनुभव को शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट को विशेष रूप से तैयार किया है, जिसमें उनकी पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है। वेंस 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इस महल में रहेंगे।