Hindi

दिल्ली-मुंबई नहीं, इन 5 जगह सबसे मंहगी जमीन, एक गज कीमत में आ जाए कार

Hindi

जयपुर में यहां 2 से 5 लाख तक प्रति गज

सी-स्कीम, यह जयपुर का सबसे पॉश इलाका है। यहां एक वर्गगज जमीन की कीमत 2 लाख से 5 लाख तक पहुंच चुकी है। इस इलाके में सरकारी दफ्तर, हाई-एंड ब्रांड्स, मॉल्स और रेस्तरां से घिरा है।

Image credits: Our own
Hindi

1.5 लाख से 4 लाख प्रति गज हैं रेट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित इस क्षेत्र में जमीन की कीमत 1.5 लाख से 4 लाख प्रति गज है। वर्ल्ड ट्रेड पार्क जैसे आकर्षण और आईटी स्टार्टअप हब होने के कारण यहां निवेश बढ़ा है।

Image credits: Our own
Hindi

फतेहसागर-लेक पिचोला रोड, उदयपुर

उदयपुर: झीलों का शहर उदयपुर हमेशा से विदेशी और देशी पर्यटकों का केंद्र रहा है। इस क्षेत्र में जमीन की कीमतें ₹1 लाख से ₹3 लाख प्रति गज तक पहुंच चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

4. सूरसागर रोड, जोधपुर

उम्मैद भवन और मेहरानगढ़ फोर्ट के पास स्थित यह क्षेत्र प्रीमियम टूरिज्म बेल्ट है। जमीन की कीमतें ₹1 लाख से ₹2 लाख प्रति गज तक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5. अजमेर रोड, जयपुर (प्रीमियम पॉकेट)

जयपुर का यह विस्तार क्षेत्र नई टाउनशिप और सेज के कारण तेजी से विकसित हो रहा है। यहां कुछ पॉकेट्स में कीमतें ₹80 हजार से ₹2.5 लाख प्रति गज तक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोने के भाव के बराबर यह जमीनें

इन इलाकों में जमीन खरीदना अब सपने जैसा है। छोटे से प्लॉट की कीमत कार खरीद सकते हैं। निवेश के लिए सबसे बेस्ट जगह हैं। लेकिन आम आदमी के लिए सोने के भाव के बराबर हैं।

Image credits: Social Media

राजस्थान में हैं 10 ऐसी चीजें, जो भारत में और कहीं नहीं, जानिए वो क्या

इस गांव में पानी की तरह बरसता है पैसा: सबके पास बंगला-कार,सभी करोड़पति

दिन में RBI की जॉब, रात में पढ़कर किया UPSC टॉप, कौन है ये खूबसूरत IAS

70 रुपए लगाओ, 1 लाख कमाओ!, खुद सरकार दे रही धांसू मौका