1 लाख पार पहुंचा सोना, अक्षय तृतीया पर क्या होगा नया रेट, अब क्या करें
Rajasthan Apr 22 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:FREEPIK
Hindi
1. शुद्ध सोना पहली बार एक लाख पार
सोने ने रेट के मामले में अब सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुबह 10 मार्केट खुलने के बाद आए नए दाम ने तो होश उड़ा दिए। जयपुर में शुद्ध सोना पहली बार ₹1,01,500 प्रति 10 ग्राम पार पहुंचा।
Image credits: freepik
Hindi
. 1. जेवराती सोना भी बढ़ा...
जेवराती सोना भी ₹92,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, एक दिन में ₹1,100 की छलांग लगाई। यह भारत में अब तक की सबसे ऊंची सोने की कीमत है।
Image credits: Getty
Hindi
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड $3,400 प्रति औंस पर पहुंचा है। चीन की बढ़ती मांग और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता से कीमतों में आया उछाल।
Image credits: freepik
Hindi
4 साल में सोने से 100% रिटर्न
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से पहले यह रिकॉर्ड तेजी आई है। 2021 की अक्षय तृतीया पर सोना ₹49,500 था, अब कीमत दोगुनी हो चुकी है।4 साल में सोने ने निवेशकों को 100% तक का रिटर्न दिया।
Image credits: Pinterest
Hindi
10 ग्राम सोने की कीमत 1 किलो चांदी
यह तीसरा मौका है जब 10 ग्राम सोने की कीमत 1 किलो चांदी से ज्यादा या बराबर हुई।
Image credits: FREEPIK
Hindi
सोना निवेश में भरोसेमंद विकल्प
विशेषज्ञ मानते हैं कि सोना निवेश और आभूषण दोनों रूपों में भरोसेमंद विकल्प बन चुका है। आने वाले समय में गोल्ड के दाम और बढ़ेंगे।