Hindi

ज्वॉनिंग से रिटायरमेंट तक...पूरे करियर में क्या होती है IAS की सैलरी?

Hindi

ज्वॉनिंग से लेकर रिटायरमेंट तक

21 अप्रैल को भारत में सिविल सेवा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं कि IAS  अफसरों को कितनी सैलरी मिलती है। ज्वॉनिंग से लेकर रिटायरमेंट तक कितना वेतन मिलता है।

Image credits: google
Hindi

शुरुआत में IAS को कितनी मिलती है सैलरी?

नव-नियुक्त IAS को प्रारंभिक तौर पर 56,100 मासिक बेसिक पे मिलता है। इसमें महंगाई भत्ता यात्रा भत्ताऔर मकान किराया भत्ता (HRA) जोड़ने के बाद करीब ₹1.5 लाख प्रतिमाह तक पहुंच जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS का सेवा के साथ बढ़ता है वेतन

 IAS  5 साल बाद सीनियर स्केल में आ जाते हैं जहां उनका ग्रेड पे 20,000 हो जाता है। 9 साल बाद वे जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड में पहुंचते हैं और ग्रेड पे बढ़कर ₹23,000 हो जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

IAS अधिकारी का अधिकतम वेतन?

कोई IAS पूरी नौकरी करता है तो वह कैबिनेट सचिव के पद तक पहुंच सकता है। यहां उन्हें ₹2,50,000 वेतन मिलता है, जो भारत सरकार के तहत किसी भी नौकरशाही पद पर मिलने वाला सबसे उच्च वेतन है।

Image credits: Our own
Hindi

विभिन्न पदों पर वेतन इस प्रकार है

1-4 वर्ष: ₹56,100 (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, असिस्टेंट सेक्रेटरी) 5-8 वर्ष: ₹67,700 (एडिशनल DM, डिप्टी सेक्रेटरी) 9-12 वर्ष: ₹78,800 (DM, जॉइंट सेक्रेटरी) 13-16 वर्ष: ₹1,18,500 तक…

Image credits: social media
Hindi

प्रिंसिपल सेक्रेटरी लेवल तक सैलरी

(डायरेक्टर लेवल) 16-24 वर्ष: ₹1,44,200 (कमिश्नर) 25-30 वर्ष: ₹1,82,200 (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) 34+ वर्ष: ₹2,25,000 (चीफ सेक्रेटरी) 37 वर्ष+: ₹2,50,000 (कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया)

Image credits: Our own
Hindi

देश की सबसे आकर्षक नौकरी

IAS सेवा न सिर्फ प्रतिष्ठा और जिम्मेदारी का प्रतीक है, बल्कि इसमें मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं भी इसे देश की सबसे आकर्षक नौकरियों में से एक बनाती हैं, जो युवाओं को लुभाती हैं।

Image credits: Our own

बेडरूम से बालकनी तक..उस होटल की 10 तस्वीरें, जहां ठहरे US उपराष्ट्रपति

JEE की तैयारी के लिए बेस्ट हो सकते हैं कोटा के टॉप 5 कोचिंग सेंटर

कौन हैं भीलवाड़ा की डिप्टी कलेक्टर मेधा: जिन्हें एक दर्द ने बनाया IAS

दिल्ली-मुंबई नहीं, इन 5 जगह सबसे मंहगी जमीन, एक गज कीमत में आ जाए कार