3 साल की बहन को 2 भाईयों ने रेप कर मार डाला, पिता ने नदी में फेंकी लाश
Rajasthan May 23 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:freepik
Hindi
2 सगे भाईयों ने बहन से किया गैंगरेप
राजस्थान के धौलपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दो सगे भाईयों ने मिलकर गैंगरेप कर मौत के घाट उतार दिया।
Image credits: phoenix
Hindi
बारी-बारी मासूम से दरिंदगी
दोनों दरिंदे बच्ची के चचेरे भाई हैं, जिन्होंने हैवानियत से पहले अश्लील वीडियो देखी, इसके बाद बच्ची को चॉकलेट के बहाने अपने साथ ले गए। जहां हैवानों ने बारी-बारी मासूम से दरिंदगी की।
Image credits: phoenix
Hindi
मासूम को दी भयानक मौत
जब मासूम दरिंदगी से बेसुध हो गई और बॉडी से खून बहने लगा तो दोनों ने उसे बदहास हालत में ही मार डाला। उसके सिर पर ईंट-पत्थर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Image credits: phoenix
Hindi
बेटों ने रेप किया तो पिता ने लाश फेंकी
हैरानी की बात यह है कि बहन का रेप और हत्या करने के बाद अपने-अपने पिता को फोन कर यह जानकारी दी। फिर पिता भी बेहरम निकले उन्होंने बच्ची के शरीर को पत्थर से बांधा और नदी में फेंक दिया
Image credits: phoenix
Hindi
भीषण गर्मी में मासूम को बीहड़ लेकर गए
यह घटना धौलपुर जिले के राजखेड़ा थाना इलाके की है, जिसे मंगलवार दोपहर में अंजाम दिया गया है। भीषण गर्मी में मासूम को बीहड़ में ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
Image credits: freepik
Hindi
दोनों आरोपी हैं नाबालिग...
दोनों आरोपी नाबालिग है, जिनकी उम्र 16 और 17 साल है। पुलिस ने घटना का पता लगते ही एक्शन लिया और दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया गया।