कोटा के इतिहास में ऐसा पहली बार, लेडी एसपी ने की शानदार पहल
Rajasthan May 21 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कोटा में हर साल आते 2 लाख बच्चे
कोटा में हर साल देश भर से करीब दो लाख से ज्यादा बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आते हैं। कोटा का कोचिंग हब इतना विशाल हो गया है कि देश के कई बड़े शहरों को पछाड़ दिया है।
Image credits: social media
Hindi
कोटा में छात्र क्यों कर रहे सुसाइड
पिछले कुछ दिनों से कोटा में लगातार चल रहे सुसाइड और मिसिंग मामलों को लेकर यह शहर बदनाम भी हो रहा है। लेकिन इस बीच कोटा से जो खबर आ रही है वह शॉक करने वाली है।
Image credits: social media
Hindi
3 छात्रों के लिए कोटा पुलिस ने पूरी ताकत लगाई
कोटा के इतिहास में पहली बार कोटा की एसपी अमृता दुहान ने कुछ लापता बच्चों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। कोट लापता 3 छात्रों के लिए पुलिस ने पूरी ताकत लगी, लेकिन वे मिले नहीं।
Image credits: social media
Hindi
जानिए कोटा एसपी ने रखा कितना इनाम
इन लापता बच्चों के लिए कोटा एसपी ने इन पर इनाम रखा गया है। बच्चों के बारे में जानकारी देने वालों को एसपी खुद इनाम देंगी। जो इनके बारे में बताएगा पुलिस उनको 20-20 हजार रुपए देगी।
Image credits: social media
Hindi
कोटा से गायब हुए हैं यह तीन बच्चे
कोटा एसपी ने कहा कि तीन लापता छात्रों की मिसिंग दर्ज है। इन बच्चों में उत्तराखंड के उधम सिंह उमेश राजवाल, प्रतीक भास्कर और बांसवाड़ा जिले का रहने वाला कृष्णा चांवड़ा. शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
यह पहला मौका जब मिसिंग बच्चों पर इनाम
लेडी महिला अफसर अमृता दुहान का कहना है कि यह तीन बच्चे 2016 से लेकर 2019 के बीच में लापता हुए हैं। बता दें कि यह पहला मौका जब मिसिंग बच्चों पर इनाम रखा गया है।