Hindi

कोटा के इतिहास में ऐसा पहली बार, लेडी एसपी ने की शानदार पहल

Hindi

कोटा में हर साल आते 2 लाख बच्चे

कोटा में हर साल देश भर से करीब दो लाख से ज्यादा बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आते हैं। कोटा का कोचिंग हब इतना विशाल हो गया है कि देश के कई बड़े शहरों को पछाड़ दिया है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा में छात्र क्यों कर रहे सुसाइड

पिछले कुछ दिनों से कोटा में लगातार चल रहे सुसाइड और मिसिंग मामलों को लेकर यह शहर बदनाम भी हो रहा है। लेकिन इस बीच कोटा से जो खबर आ रही है वह शॉक करने वाली है।

Image credits: social media
Hindi

3 छात्रों के लिए कोटा पुलिस ने पूरी ताकत लगाई

कोटा के इतिहास में पहली बार कोटा की एसपी अमृता दुहान ने कुछ लापता बच्चों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। कोट लापता 3 छात्रों के लिए पुलिस ने पूरी ताकत लगी, लेकिन वे मिले नहीं।

Image credits: social media
Hindi

जानिए कोटा एसपी ने रखा कितना इनाम

 इन लापता बच्चों के लिए कोटा एसपी ने इन पर इनाम रखा गया है। बच्चों के बारे में जानकारी देने वालों को एसपी खुद इनाम देंगी। जो इनके बारे में बताएगा पुलिस उनको 20-20 हजार रुपए देगी।

Image credits: social media
Hindi

कोटा से गायब हुए हैं यह तीन बच्चे

कोटा एसपी ने कहा कि तीन लापता छात्रों की मिसिंग दर्ज है। इन बच्चों में उत्तराखंड के उधम सिंह उमेश राजवाल, प्रतीक भास्कर और बांसवाड़ा जिले का रहने वाला कृष्णा चांवड़ा. शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

यह पहला मौका जब मिसिंग बच्चों पर इनाम

लेडी महिला अफसर अमृता दुहान का कहना है कि यह तीन बच्चे  2016 से लेकर 2019 के बीच में लापता हुए हैं। बता दें कि यह पहला मौका जब मिसिंग बच्चों पर इनाम रखा गया है।

Image credits: social media

धरती पर जन्नत सा नजारा देखना है तो यहां है सबसे सस्ता हिल स्टेशन

इस सैनिक को सलाम: भीषण गर्मी में 70 हजार सीढ़ी चढ़ गया-वर्ल्ड रिकॉर्ड

Weather Update कोटा, जयपुर सहित राजस्थान में 50 डिग्री पार होगा तापमान

रात को स्वर्ग जैसी दिखती भारत की ये सिटी, गर्मी में बिताएं सुकून के पल