गर्मी ने इस बार राजस्थान में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। गर्मी के कहर से लोग बेहाल हो गए हैं। ऐसे में दिन में घर से बाहर निकलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
वर्तमान में राजस्थान के अधिकतर जिलों का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच चुका है। संभावना है कि जल्द ही तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है।
पहली बार राजस्थान के करीब 10 शहरों का तापमान 46 डिग्री से ऊपर 47 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है।
राजस्थान के गंगानगर, धौलपुर, जालौर, कोटा, फतेहपुर, करौली, पिलानी, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जैसे जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग का कहना है इस पूरे सप्ताह लू का जोर चलेगा। पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।
सबसे बड़ी बात इस सप्ताह के अंत में नौतपा शुरू होगा, यानी पूरे साल के वह 9 दिन जिस समय सबसे ज्यादा धरती तपती है।
अनुमान है कि अजमेर, जयपुर, कोटा , जोधपुर , बीकानेर, भरतपुर , गंगानगर, हनुमानगढ़ , जैसलमेर, बाड़मेर जैसे जिलों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है।
भीषण गर्मी के कारण दिन में कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिलते हैं। शहर में सन्नाटा पसरा नजर आता है। ये तो अच्छा है कि सभी शिक्षण संस्थानों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है।
कई शहरों में दोपहर के समय सड़कों पर पानी की बौछार की जा रही है, ताकि तापमान को कुछ संतुलित किया जा सके।