Hindi

रात को स्वर्ग जैसी दिखती भारत की ये सिटी, गर्मी में बिताएं सुकून के पल

Hindi

गर्मी में सुकून देती है उदयपुर सिटी

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। करीब 24 जिलों में हीटवेव है। आग की लपटों के बीच सुकून के पल बिताने हैं तो राजस्थान का उदयपुर सबसे बेहतरीन शहर है।

Image credits: social media
Hindi

वेनिस सिटी इन उदयपुर

उदयपुर को वेनिस सिटी के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यहां चारों तरफ तालाब और नदियां हैं। जिसकी वजह से इसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

एक तरफ झील दूसरी तरफ है पहाड़

उदयपुर भारत का ऐसा शहर जो शानदार महलों और झीलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां रात का नजारा मनोरम होता है। एक तरफ तालाब तो दूसरी तरफ पहाड़ दिखता है, जो स्वर्ग सा लगता है।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर की इन झीलों में घूमें

गर्मियों में आप उदयपुर में मुख्य तौर पर सहेलियों की बाड़ी, पिछोला झील, दूध तलाई सहित कई तालाब घूम सकते हैं। जहां आपको मौसम एकदम ठंडा मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

बाहुबली हिल्स बेहत खूबसूरत

उदयपुर की सहेलियों की बड़ी में आपको हरियाली देखने को मिलेगी। वहीं पिछोला झील में आप बोट राइडिंग का लुत्फ़ ले सकते हैं। बाहुबली हिल्स जो इस मौसम में भी हरियाली से भरी रहती है।

Image credits: social media
Hindi

शहर की सुंदरता को बयां करती जगह

 शांति के पल बिताने हैं तो यहां दूध तलाई से बेहतरीन जगह कोई हो ही नहीं सकती है। इसके अलावा मानसून पैलेस, सुखाडिया सर्किल और सिटी पैलेस इस शहर की सुंदरता और इतिहास को बयां करते हैं।

Image credits: google
Hindi

उदयपुर कैसे पहुंचे...

पूरा उदयपुर अपने आप में खूबसूरती से भरा पड़ा हुआ है। यहां आप ट्रेन-बस और फ्लाइट से आ सकते हैं। फ्लाइट से आ रहे हैं तो नियरेस्ट एयरपोर्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे।

Image Credits: social media