Hindi

अय्याश महिला: पति से मन नहीं भरा तो देवर-भतीजे के साथ करती मौज, फिर..

Hindi

अय्याशी के चक्कर में क्राइम की सारी हदें पार

राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अय्याशी के चक्कर में क्राइम की सारी हदें पार कर दीं।

Image credits: social media
Hindi

महिला ने पति को तोड़ा दिल तो...

दरअसल, इस महिला पर पति के साथ धोखाधड़ी करने और एक नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या की है। पुलिस ने उसके साथी लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

पहले हुआ प्यार फिर किया मर्डर

जिस युवक की हत्या की गई है, उसका नाम जोगाराम था, जो कि आरोपी महिला मंजू का देवर था। जिससे उसके शारीरिक संबंध थे। लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और अलग-अलग हो गए।

Image credits: social media
Hindi

देवर-भतीजे दोनों से करती थी इश्क

देवर जोगाराम से दूरी बनाने के बाद महिला ने अपने ही नाबालिग भतीजे से रिश्ते बना लिए। दोनों के आए दिन संबंध बनने लगे। देवर के विरोध करने के बाद भी वो नहीं मानी।

Image credits: social media
Hindi

भतीजे के प्रेम में देवर को मार डाला

ज्यादा विरोध करने पर महिला ने आरोपी प्रेमी के साथ मिलकर जोगाराम की हत्या करने की साजिश रची। जिसके बाद दोनों ने उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया।

Image credits: google
Hindi

ऐसे पुलिस ने किया यह खुलासा

 पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा था। ऐसे में पुलिस ने मामले में पहले परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ करना शुरू किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।

Image credits: google

47 डिग्री तापमान में भी यहां लगती सर्दी, शिमला-मनाली से है सस्ती जगह

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए नई सौगात, मिलने वाली है ये सुविधा

ये हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं के पिछले साल के टॉपर, 99.50 फीसदी थे अंक

17 साल की ननद-17 साल की भाभी और 17 का लवर, चौंका देगी इश्क की कहानी