ट्रैवेलिंग की शौकीन राजस्थान की बेटी नीतू चोपड़ा विदेश यात्रा के लिए घर से निकल पड़ी हैं। खास बात ये है वह ये सफर फ्री में करेंगी।
राजस्थान की नीतू चोपड़ा राहगीरों से लिफ्ट मांगकर अलग-अलग देशों की यात्रा कर रही हैं। यात्रा के लिए वह कोई भी पैसे नहीं खर्च कर रही हैं।
नीतू चोपड़ा राजस्थान से नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाइलैंड और बांग्लादेश की यात्रा पर निकली हैं। इस यात्रा में एक भी रुपये नहीं खर्च करेंगी।
ट्रैवलर नीतू चोपड़ा जीप, ट्रक जैसे बड़े वाहनों से रास्ते में लिफ्ट लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करती हैं।
नीतू चोपड़ा का कहना है उनका मकसद घूमना नहीं नजीर बनना है। वह ट्रैवलिंग में रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं। वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं।
नीतू चोपड़ा राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली हैं। प्रारंभिक पढ़ाई भी बालोतरा से हुई है। वह बचपन से ही ट्रैवलिंग की शौकीन है।
नीतू का कहना है कि यूं तो लेकर वह अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच ही जाती हैं लेकिन कई पर मदद न मिलने पर परेशानी भी होती है लेकिन वह रुकती नहीं हैं।
नीतू चोपड़ा बताती हैं कि उनकी इस ट्रैवलिंग हॉबी को लेकर घरवाले पहले चिंता करते थे, लेकिन अब वह भी उसे सपोर्ट करते हैं।
राजस्थान में आज से होगी नोटों की बारिश, RPL शुरू...पहुंचे बड़े स्टार
1 लाख पुलिसवालों को रूला गया एक सिपाही, CM गहलोत भी आंसू नहीं रोक सके
कौन हैं स्ट्रीट डॉग लवर मरियम, इमोशनल कर देगी इनकी कहानी
कौन हैं कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह जिनकी मौत पर शोक में डूबी पुलिस