Hindi

विदेश यात्रा पर निकली राजस्थान की ये बेटी, ऐसे करेगी फ्री में सफर

Hindi

राजस्थान की बेटी नीतू चोपड़ा फ्री में करेंगी विदेश यात्रा

ट्रैवेलिंग की शौकीन राजस्थान की बेटी नीतू चोपड़ा विदेश यात्रा के लिए घर से निकल पड़ी हैं। खास बात ये है वह ये सफर फ्री में करेंगी। 

Image credits: Our own
Hindi

लिफ्ट मांग कर कर रही अलग-अलग देशों की यात्रा

राजस्थान की नीतू चोपड़ा राहगीरों से लिफ्ट मांगकर अलग-अलग देशों की यात्रा कर रही हैं। यात्रा के लिए वह कोई भी पैसे नहीं खर्च कर रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाइलैंड और बांग्लादेश की करेंगी यात्रा

नीतू चोपड़ा राजस्थान से नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाइलैंड और बांग्लादेश की यात्रा पर निकली हैं। इस यात्रा में एक भी रुपये नहीं खर्च करेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

जीप, ट्रक जैसे बड़े वाहनों से लिफ्ट लेकर करती हैं यात्रा

ट्रैवलर नीतू चोपड़ा जीप, ट्रक जैसे बड़े वाहनों से रास्ते में लिफ्ट लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीतू का मकसद घूमना नहीं नजीर बनना

नीतू चोपड़ा का कहना है उनका मकसद घूमना नहीं नजीर बनना है। वह ट्रैवलिंग में रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं। वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीतू बालोतरा जिले राजस्थान की निवासी

नीतू चोपड़ा राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली हैं। प्रारंभिक पढ़ाई भी बालोतरा से हुई है। वह बचपन से ही ट्रैवलिंग की शौकीन है।

Image credits: Our own
Hindi

कई बार लिफ्ट न मिल पाने पर होती है दिक्कत

नीतू का कहना है कि यूं तो लेकर वह अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच ही जाती हैं लेकिन कई पर मदद न मिलने पर परेशानी भी होती है लेकिन वह रुकती नहीं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीतू के ट्रैवेलिंग मिशन को घर वाले भी करते हैं सपोर्ट

नीतू चोपड़ा बताती हैं कि उनकी इस ट्रैवलिंग हॉबी को लेकर घरवाले पहले चिंता करते थे, लेकिन अब वह भी उसे सपोर्ट करते हैं। 

Image credits: Our own

राजस्थान में आज से होगी नोटों की बारिश, RPL शुरू...पहुंचे बड़े स्टार

1 लाख पुलिसवालों को रूला गया एक सिपाही, CM गहलोत भी आंसू नहीं रोक सके

कौन हैं स्ट्रीट डॉग लवर मरियम, इमोशनल कर देगी इनकी कहानी

कौन हैं कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह जिनकी मौत पर शोक में डूबी पुलिस