Hindi

बार्डर पर धूम मचा रहे फाइटर प्लेन, धमाकों से पाकिस्तान में मची दहशत

Hindi

जैसलमेर बाड़मेर में युद्ध अभ्यास

राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में भारतीय वायु सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान में दहशत मची है। क्योंकि ये अभ्यास पाकिस्तान बार्डर के नजदीक हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

आसमान में ये फाइटर प्लेन मचा रहे धूम

राफेल, तेजस,सुखोई,अपाचे,चिनूक,जैगुआर आदि फाइटर प्लेन इन दिनों युद्ध अभ्यास के लिए आसमान में दौड़ रहे हैं। ये वो फाइटर प्लेन हैं। जिनका उपयोग युद्ध के दौरान किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान से टच है जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर से पाकिस्तान की बार्डर टच है। यही कारण है कि यहां हो रही प्रैक्टिस से पाकिस्तान में दहशत है। क्योंकि खुले आसमान में दौड़ रहे फाइटर प्लेन दूर से ही नजर आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एयरफोर्स इतने फाईटर प्लेन से कर रही अभ्यास

हर 3 साल में एयरफोर्स इसी तरह से युद्ध का अभ्यास करती है। इस बार 77 फाइटर जेट, 121 एयरक्राफ्ट, 41 अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर और अन्य बड़े विमान शामिल हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

15000 यौद्धा कर रहे अभ्यास

इस पूरे युद्ध अभ्यास में 15,000 से अधिक एयर फोर्स कार्मिक शामिल हैं। जिनमें सीनियर ऑफिसर्स से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक शामिल है। युद्ध अभ्यास का मुख्य कार्यक्रम 17 फरवरी को होगा।

Image credits: social media
Hindi

बम और मिसाइल के धमाके

जैसलमेर और बाड़मेर की धरती तेज धमाकों से गूंज रही है। विमान हवा से मिसाइल और बम गिरा रहे हैं। ये प्रैक्टिस सेशन जैसलमेर के पोकरण में फील्ड फायरिंग रेंज से ऑपरेट किया जा रहा है।

Image credits: social media

1000 साल प्राचीन इस मंदिर में होते हैं चमत्कार, भक्तों की लगती है लाइन

बहुत खूबसूरत है विधायक पति की IAS पत्नी, ऐसे मनाया पहला वैलेंटाइन-डे

वैलेंटाइन डे : राजस्थान के इन IAS और IPS अफसर को हुआ प्यार, फिर शादी

कौन है भारत की बेटी हर्षा, जो ऑस्ट्रेलिया में बनी बड़ी पुलिस अफसर