राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में भारतीय वायु सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान में दहशत मची है। क्योंकि ये अभ्यास पाकिस्तान बार्डर के नजदीक हो रहा है।
राफेल, तेजस,सुखोई,अपाचे,चिनूक,जैगुआर आदि फाइटर प्लेन इन दिनों युद्ध अभ्यास के लिए आसमान में दौड़ रहे हैं। ये वो फाइटर प्लेन हैं। जिनका उपयोग युद्ध के दौरान किया जाता है।
राजस्थान के जैसलमेर से पाकिस्तान की बार्डर टच है। यही कारण है कि यहां हो रही प्रैक्टिस से पाकिस्तान में दहशत है। क्योंकि खुले आसमान में दौड़ रहे फाइटर प्लेन दूर से ही नजर आते हैं।
हर 3 साल में एयरफोर्स इसी तरह से युद्ध का अभ्यास करती है। इस बार 77 फाइटर जेट, 121 एयरक्राफ्ट, 41 अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर और अन्य बड़े विमान शामिल हुए हैं।
इस पूरे युद्ध अभ्यास में 15,000 से अधिक एयर फोर्स कार्मिक शामिल हैं। जिनमें सीनियर ऑफिसर्स से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक शामिल है। युद्ध अभ्यास का मुख्य कार्यक्रम 17 फरवरी को होगा।
जैसलमेर और बाड़मेर की धरती तेज धमाकों से गूंज रही है। विमान हवा से मिसाइल और बम गिरा रहे हैं। ये प्रैक्टिस सेशन जैसलमेर के पोकरण में फील्ड फायरिंग रेंज से ऑपरेट किया जा रहा है।