बहुत खूबसूरत है विधायक पति की IAS पत्नी, ऐसे मनाया पहला वैलेंटाइन-डे
Rajasthan Feb 14 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
विधायक पति आईएएस पत्नी
आईएएस और आईपीएस की जोड़ी तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन क्या आपने विधायक पति की आईएएस पत्नी वाली जोड़ी भी देखी है।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस परी बिश्नाई
हम बात कर रहे हैं राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई की, जिन्होंने हरियाणा के आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर में हुई शादी
परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की शादी दिसंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर शहर में हुई है।
Image credits: social media
Hindi
वैलेंटाइन डे पर सुर्खियों में ये जोड़ी
वैलेंटाइन डे पर आईएएस परी बिश्नोई और विधायक भव्य बिश्नोई की जोड़ी फिर से सुर्खियों में आ गई है। भव्य बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट परी बिश्नोई के लिए लिखी है।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
भव्य ने लिखा "अपनी हर दुआ में हर आरजू में आपकी खुशी मांगते हैं। जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगे आपसे, तो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डेढ़ साल तक किया डेट
परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई एक दूसरे को करीब डेढ़ साल तक डेट करते रहे। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। अब वे एक दूसरे को पाकर बहुत खुश है।
Image credits: social media
Hindi
सिक्किम में परी, हरियाणा में भव्य
परी बिश्नाई 2020 कैडर की आईएएस अधिकारी है। जिनकी वर्तमान पोस्टिंग सिक्किम में हुई है। वहीं उनके पति हरियाणा के आदमपुर में विधायक हैं।