Hindi

इस राज्य में दिल से मनाएं वैलेंटाइन डे, प्रेमियों की सुरक्षा में पुलिस

Hindi

वैलेंटाइन डे पर पुलिस की खास पहल

देश में अधिकतर जगह सार्वजनिक जगहों पर आज वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों की पाबंदी रहती है। लेकिन राजस्थान देश का इकलौता राज्य है जहां प्रेमियों की मदद के लिए पुलिस ने तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान पुलिस ने नंबर जारी किए

स्चेच्छा से शादी करने वाले बालिग प्रेमियों को कोई परेशान नहीं करे, उसके लिए राजस्थान पुलिस ने नंबर जारी किए हैं। 8764871150. 9413179228. 9568952828…

Image credits: social media
Hindi

प्रेमी दिल से करें प्रयार का इजहार

प्रेमी कपल की मदद के लिए हर जिले में एसपी और एडिशनल एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। ताकि उनमें किसी तरह का डर का माहौल नहीं रहे।

Image credits: social media
Hindi

एक कॉल पर हाजिर होगी पुलिस

बालिग प्रेमियों को अगर परिवार या अन्य कोई परेशान करता है तो वे सुरक्षा के लिए इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रेमियों की मौत

राजस्थान पहला स्टेट हैं जहां प्रेमी युगल के सुसाइड-मर्डर के सबसे ज्यादा मामले आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

2022 में हुई थीं 43 मौतें

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड की मानें तो 2022 सुसाइड के बीस केस सामने आए थे, जिनमें 43 मौतें हुई थीं।

Image credits: google

KOTA में कोचिंग कर रहे MP-UP के 4 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, एक लापता

वाह रे पिता...बेटे की शादी में सिर पर लिखा बेटा-बहू का नाम, हो गया हिट

अगर कामयाब नहीं हो रहे तो इस लड़के से सीखें, सीधा पहुंच गया अमेरिका

राजस्थान के पति पत्नी टीचर, 7 हजार देकर कमा रहे 2.50 लाख रुपए महीना