Hindi

जिगरा चाहिए ऐसी शादी के लिए, जो इस कैप्टन और लेडी प्रोफेसर ने किया

Hindi

जयपुर की दुल्हन और रेवाड़ी का दूल्हा

इन दिनों एक शादी खूब चर्चा में है, हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। जहां दूल्हा हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाला है तो वहीं दुल्हन राजस्थान के जयपुर की है।

Image credits: Our own
Hindi

सिर्फ एक रुपए में हो गया विवाह

यह शादी आर्मी कैप्टन ललित यादव ने जयपुर के सरकारी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अनीशा राव से 12 नवंबर को की। कैप्टन ने इस विवाह में 1 रुपए शगुन में लिया। वहीं शादी का खर्चा भी दिया।

Image credits: Our own
Hindi

दूल्हा ललित यादव बरेली में पोस्टेड

दूल्हा ललित यादव बरेली में पोस्टेड है। उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में CDS का एग्जाम पास कर लिया। पहले तो वह सेना में लेफ्टिनेंट बने और इसके बाद उनका कैप्टन के पद पर प्रमोशन हो गया।

Image credits: Our own
Hindi

कौन है दुल्हन अनीशा राव

वहीं अनीशा ने जूलॉजी सब्जेक्ट में एमए किया। इसके साथ ही बीएड और एमएड भी किया हुआ है। इसके अलावा नेट, गेट सहित कई एग्जाम भी पास किए हुए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

3 महीने पहले तय हुआ था रिश्ता

ललित और अनिशा का रिश्ता करीब 3 महीने पहले ही तय हुआ था। ल्हे ने सोच लिया था कि वह बिना दहेज के शादी करेगा। ललित का कहना है कि दहेज समाज की एक कुरीति है, उसका खात्मा जरूरी है।

Image credits: Our own
Hindi

1 रुपया और नारियल में हुई यह शादी

कुछ दिन पहले हरियाणा के सिरसा के रहने वाले अनिल कुमार ने पिछले साल यह शादी की थी। उन्होंने लड़की वालों स शगुन के तौर पर सिर्फ 1 रुपया और नारियल ही लिया था।

Image Credits: Our own