Hindi

800 KG का भैंसा-15 करोड़ का घोड़ा: पुष्कर में छा गया 285 बच्चों का बाप

Hindi

पुष्कर मेले में पहुंच रहे विदेश लोग

राजस्थान के पुष्कर मेले 2025 में एक से एक बढ़कर एनिमल आ रहे हैं। जिन्हें देखने देश ही नहीं विदेश से भी लोग पहुंचे हैं। इस फेयर में सबसे ज्यादा चर्चा 15 करोड़ का घोड़े की हो रही है।

Image credits: Asianet News
Hindi

पंजाब से आया 15 करोड़ का शाबाज घोड़ा

पंजाब से आया इस घोड़े के नाम शाबाज है, जिसे पशुपालक गेरी लेकर पहुंचे हैं। यह घोड़ा 6 शो जीत चुका जिसकी कीमत 15 करोड़ है। शाबाज से ब्रीडिंग का पैसा 2 लाख रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

11 करोड़ बादल घोड़ा

पुष्कर मेले में बादल नाम का घोड़ा भी चर्चा में बना हुआ है। जो महज 5 साल का है, लेकिन उसकी कीमत 11 करोड़ लग चुकी है। बादल से अब तक 285 बच्चे पैदा हो चुके हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

31 महीने के घोड़े की भी चर्चा

पुष्कर मेले 2025 में पहुंचा 31 महीने का घोड़ा भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका नाम ‘नगीना’ है। लोग इस घोड़े को खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए कीमत लगा चुके हैं। 

Image credits: ANI
Hindi

ऊंटों का करतब देखकर हर कोई हैरान

रेतीले धोरे पुष्कर में लगे मेले में सिर्फ घोड़े ही नही, एक से बढ़कर एक कैमल भी पहुंच रहे हैं। जिनका करतब देखकर हर कोई हैरान है। अब तक पशुओं की इस मंडी में 917 ऊंट आ चुके हैं।

Image credits: ANI
Hindi

पुष्कर के इस मेले में 2102 घोड़े पहुंचे

बता दें कि पुष्कर के इस पशु मेले में अब तक 2102 घोड़े, 917 ऊंट, 1 गौवंश और एक 800 किलो का भैंसा बुलबुल भी पहुंचा है। यह सभी राजस्थान के बाहर से आए हैं। जो चर्चा में बने हुए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पशुओं की अटखेलियां रोमांचित कर रहीं

बता दें कि पुष्कर में पशु मेले के बाद 2 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ धार्मिक मेला शुरू होगा। पशु मेले में देश-विदेश के पर्यटक पशुओं की अटखेलियां देखकर रोमांचित हो रहे हैं।

Image credits: ANI

MP-राजस्थान और UP-बिहार में आज कहां होगी बारिश? देखिए Weather Report

जापानी मायूमी बनीं 'राजस्थानी मधु', जानें कैसे घूमर ने बदल दी ज़िंदगी

बरसात में जन्नत से कम नहीं राजस्थान की ये जगह, चारों तरफ हसीन वादियां

राजस्थान की लेडी सिंघम ने अमेरिका में किया धमाका,कौन है ये गोल्डन गर्ल