राजस्थान का कल्चर और मेहमानवाजी हर किसी का मन मोह लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ है जापान से घूमने आई मायूमी के साथ, जिनके दिल में राजस्थान की संस्कृति ऐसी बसी की वह यहीं की होकर रह गईं।
Image credits: rajasthani madhu @facebook
Hindi
राजस्थानी डांस ने बदला जीवन
मायूमी पहली बार जापान से राजस्थान घूमने आई थीं। लेकिन यहां विश्व फेमस नृत्य घूमर और कालबेलिया ने उनका जीवन ही बदल दिया।
Image credits: rajasthani madhu @facebook
Hindi
राजस्थानी पहनावे में आती नजर
जींस और टी-शर्ट में नजर आने वाली मायूमी अब राजस्थानी पहनावे में नजर आती हैं। कल तक वो जापान के क्लब में डांस करती थीं, लेकिन अब राजस्तानी घूमर करती हैं, लोग देखते रह जाते हैं।
Image credits: rajasthani madhu @facebook
Hindi
राजस्थानी भाषा भी जापानी गर्ल ने सीखी
मायूमी की हर अदा और देसी परंपरा की झलक देखकर कोई नहीं कह सकता ही वह जापान से आई हं। उन्होंने राजस्थानी भाषा भी सीख ली है।
Image credits: rajasthani madhu @facebook
Hindi
मायूमी के लाखों दीवाने
मायूमी सोशल मीडिया पर ‘राम-राम’ और ‘खम्मा घणी’ से करती हैं शुरुआत। हिंदी और टूटी-फूटी मारवाड़ी सुनकर लोग उनके दीवाने हो जाते हैं।
Image credits: Rajasthani Madhu@facebook
Hindi
जापान में राजस्थानी डांस सिखा रहीं
मायूमी राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी परफॉर्म कर चुकी हैं। अब उन्हें लोग प्यार से ‘राजस्थानी मधु’ बुलाते हैं। वह जापान में राजस्थानी डांस सिखा रही हैं।