Hindi

मौत का भी नहीं डर: कोबरा सांप को गले में डाला, मुंह में रखा जहरीला फन

Hindi

लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह

सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह में दो युवकों को सांपों के साथ डांस करते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। वन विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: Asianet News
Hindi

रील की चाहत में जिंदगी से खिलवाड़

वन विभाग कोदिल्ली से सूचना मिली थी कि सीकर में एक युवक सांपों के साथ स्टेज शो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस पर वन विभाग ने एक्शन लेते हुए एक टीम का गठन किया।

Image credits: Asianet News
Hindi

सांपों को पकड़ने वाला गिरोह

वन विभाग की टीम ने सोनू मारवाड़ी उर्फ पूर्णप्रकाश (26) और विनोद कालबेलिया, को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

कोबरा को गले में डालकर किया डांस

जांच में सामने आया है कि सोनू धार्मिक आयोजनों और स्टेज कार्यक्रमों में कोबरा जैसे विषैले सांपों को गले में डालकर नृत्य करता था, जबकि विनोद जंगलों से सांप पकड़ने का काम करता था।

Image credits: Asianet News
Hindi

सांपों के साथ करते हैं क्रूरता

 यह गिरोह लंबे समय से सांपों का शोषण कर रहा था और उन्हें क्रूरता से पकड़कर प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

सांपों को पकड़ने वाले गिरोह की तलाश

वन विभाग ने कही कोबरा जैसे विषैले और संरक्षित प्रजाति के सांपों का किसी भी रूप में प्रदर्शन, पकड़ना या व्यापार करना कानूनन अपराध है। इस गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश जारी है।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77

जया किशोरी ने पहली बार बताया किससे करेंगी शादी, मोबाइल में किया सब सेव

IAS अफसर चारू का राजस्थान सफर: तीन बार UPSC पास कर रचा इतिहास

ये है देश की सबसे खूबसूरत लड़की, जानिए कौन है अजमेर की शीना पाराशर

कौन है 22 साल में IAS बनी ये लेडी अफसर, राजस्थान से झारखंड तक चर्चा