तीन बार UPSC पास कर बनीं IAS, अब पति के साथ राजस्थान में करेंगी सेवा: जानिए चारू की प्रेरणादायक कहानी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की सबसे कठिन परीक्षा है, जिसे IAS चारू वर्मा ने न सिर्फ एक बार बल्कि तीन बार UPSC परीक्षा पास की। अब अपने पति के साथ राजस्थान में जॉब करेंगी।
दिल्ली की रहने वाली चारू ने अपनी स्कूली शिक्षा रामजस स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की।
चारू ने 2016 में पहली बार UPSC परीक्षा दी और IRSS में चयनित हुईं। इसके बाद उन्होंने 2018 में दोबारा प्रयास किया और इस बार भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) में स्थान पाया।
चारू को IAS बनना था, इसलिए 2021 की परीक्षा पास की और 76वीं रैंक हासिल की। इस बार उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय में बदलाव कर जियोग्राफी की जगह पॉलिटिकल साइंस को चुना।
चारू को त्रिपुरा कैडर मिला, जहां उन्होंने खोवै जिले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवाएं दीं। साथ ही वे केंद्रीय मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर भी कार्यरत रहीं।
अब चारू का तबादला त्रिपुरा से राजस्थान कैडर में करने की मंजूरी दी है। यह ट्रांसफर विवाह के आधार पर हुआ है, क्योंकि उनके पति सुजीत शंकर 2020 बैच के राजस्थान कैडर के IPS हैं।
चारू की यात्रा यह दर्शाती है कि अगर किसी के अंदर जुनून और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी बाधा उसे मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। चारू की कहानी UPSC अभ्यर्थियों के लिए एक प्रेरणा है।