Hindi

कौन है ये इंटेलिजेंट लेडी अफसर? तीन बार UPSC परीक्षा पास कर बनीं IAS

तीन बार UPSC पास कर बनीं IAS, अब पति के साथ राजस्थान में करेंगी सेवा: जानिए चारू की प्रेरणादायक कहानी

Hindi

तीन बार UPSC परीक्षा पास की

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की सबसे कठिन परीक्षा है, जिसे IAS चारू वर्मा ने न सिर्फ एक बार बल्कि तीन बार UPSC परीक्षा पास की। अब अपने पति के साथ राजस्थान में जॉब करेंगी।

Image credits: charu verma@twitter
Hindi

दिल्ली की रहने वाली चारू

दिल्ली की रहने वाली चारू ने अपनी स्कूली शिक्षा रामजस स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की।

Image credits: charu verma@twitter
Hindi

एक साथ मिले कई सरकारी जॉब

चारू ने  2016 में पहली बार UPSC परीक्षा दी और IRSS में चयनित हुईं। इसके बाद उन्होंने 2018 में दोबारा प्रयास किया और इस बार भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) में स्थान पाया।

Image credits: charu verma@twitter
Hindi

IAS के लिए छोड़ी कई नौकरियां

चारू को IAS बनना था, इसलिए  2021 की परीक्षा पास की और 76वीं रैंक हासिल की। इस बार उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय में बदलाव कर जियोग्राफी की जगह पॉलिटिकल साइंस को चुना। 

Image credits: charu verma@twitter
Hindi

एक साथ निभा रहीं दो जिम्मेदारियां

चारू को त्रिपुरा कैडर मिला, जहां उन्होंने खोवै जिले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवाएं दीं। साथ ही वे केंद्रीय मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर भी कार्यरत रहीं।

Image credits: charu verma@twitter
Hindi

पति 2020 बैच के राजस्थान कैडर के IPS

अब चारू का तबादला त्रिपुरा से राजस्थान कैडर में करने की मंजूरी दी है। यह ट्रांसफर विवाह के आधार पर हुआ है, क्योंकि उनके पति सुजीत शंकर 2020 बैच के राजस्थान कैडर के IPS हैं।

Image credits: charu verma@twitter
Hindi

UPSC अभ्यर्थियों के लिए एक प्रेरणा

चारू की यात्रा यह दर्शाती है कि अगर किसी के अंदर जुनून और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी बाधा उसे मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। चारू की कहानी UPSC अभ्यर्थियों के लिए एक प्रेरणा है।

Image credits: charu verma@twitter

ये है देश की सबसे खूबसूरत लड़की, जानिए कौन है अजमेर की शीना पाराशर

कौन है 22 साल में IAS बनी ये लेडी अफसर, राजस्थान से झारखंड तक चर्चा

राजस्थान में पहली ही बारिश में बाढ़: धंसी सड़कें-गिरे मकान, बहीं कारें

कौन है गांव की ये खूबसूरत लड़की? जिससे योगा सीखने आते हैं विदेशी