Hindi

कौन है 22 साल में IAS बनी ये लेडी अफसर, राजस्थान से झारखंड तक चर्चा

Hindi

जनता का दिल जीत रहीं ये IAS

झारखंड में इन दिनों एक महिला अधिकारी की खूब चर्चा है। यह अधिकारी  सुलोचना मीणा, जो वर्तमान में SDM पद पर तैनात हैं और अपनी कार्यशैली से जनता का दिल जीत रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान के छोटे से गांव में जन्म

सुलोचना मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के आदलवाड़ा गांव की रहने वाली हैं। कर्मभूमि उन्होंने झारखंड को बनाया है। लेकिन दोनों ही राज्य में उनकी तारीफ हो रही है।

Image credits: Our own
Hindi

पूरे झारखंड में प्रशंसा

सुलोचना ने सप्ताह में जनता की सुनवाई के दिन बढ़ाकर दो से पांच कर दिए, जिससे अब ज़्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान हो पा रहा है। उनकी इस पहल की पूरे झारखंड में प्रशंसा हो रही है

Image credits: Our own
Hindi

IAS अभी झारखंड में तैनात

झारखंड में इन दिनों महिला अधिकारी की काम करने की शैली खूब चर्चा में है। सुलोचना मीणा, जो वर्तमान में एसडीएम (SDM) पद पर तैनात हैं और अपनी कार्यशैली से जनता का दिल जीत रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

IAS चारों तरफ तारीफ

सोशल मीडिया पर भी लोग भले ही आज लोग उनकी संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक लंबा संघर्ष और मेहनत की कहानी छिपी है।

Image credits: Our own
Hindi

22 साल की उम्र में और पहले ही प्रयास में UPSC

सुलोचना ने  22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की। उनका कहना है कि वह कभी भी टॉपर स्टूडेंट नहीं रही, लेकिन सिविल सेवा में जाने का सपना उन्हें हमेशा से था।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रा रही हैं ias

सुलोचनाने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की है। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की NCETR की किताबें, टेलीग्राम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और अनुशासन ने उन्हें परीक्षा में सफलता दिलाई।

Image credits: Our own
Hindi

IAS अधिकारी ने कही दिल छूने वाली बात

सुलोचना मीणा की कहानी सिर्फ एक IAS अधिकारी बनने की नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और जनसेवक बनने की मिसाल है। राजस्थान की यह बेटी अब झारखंड में उम्मीद की नई किरण बन चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

IAS अधिकारी ने कही दिल छूने वाली बता

सुलोचना का मानना है कि UPSC में शॉर्टकट नहीं चलता, सिर्फ कड़ी मेहनत और धैर्य ही काम आता है। वह युवाओं को यही संदेश देती हैं कि बिना दबाव में आए, लगातार सीखते रहें।

Image credits: Our own

राजस्थान में पहली ही बारिश में बाढ़: धंसी सड़कें-गिरे मकान, बहीं कारें

कौन है गांव की ये खूबसूरत लड़की? जिससे योगा सीखने आते हैं विदेशी

राजस्थान को मिला सड़कों का बंपर तोहफ़ा, 1000 KM का काम शुरू

बारिश में राजस्थान के ये 5 शहर जरूर घूमें, खर्च कम...नजारा शानदार