Hindi

राजस्थान को मिला सड़कों का सुपर गिफ्ट

Hindi

1001 KM की सड़कों का होगा चौड़ीकरण

राजस्थान के 20 जिलों में कुल 1001 किमी लंबी सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी और यात्रा दोनों होगी आसान।

Image credits: Meta AI
Hindi

नागौर बायपास पर सबसे बड़ा खर्च!

नागौर–नेत्रा मार्ग और बायपास को 4 लेन बनाने के लिए 1394 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी लागत स्वीकृत की गई है।

Image credits: Meta AI
Hindi

इन 20 जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

जयपुर, जोधपुर, नागौर, अलवर, अजमेर जैसे 20 जिलों को नई चौड़ी सड़कों से सीधा और तेज़ कनेक्शन मिलेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

अजमेर में कई प्रमुख सड़कें होंगी बेहतर

केरोट-जेतपुरा और राजगढ़-मसूदा जैसी अहम सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

जयपुर में सिंवाड़-बोराज मार्ग होगा चौड़ा

जयपुर जिले की सिंवाड़ फाटक से बोराज तक की 56 किमी लंबी सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

बीकानेर में दो सड़कें बनेंगी डबल लेन

बीकानेर जिले में 138 किमी की दो मुख्य सड़कों को डबल लेन में बदला जाएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

बूंदी को मिलेगा फ्लाईओवर का तोहफा

बूंदी शहर में नया फ्लाईओवर बनेगा, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और जनजीवन दोनों बेहतर होंगे।

Image credits: Meta AI
Hindi

माउंट आबू और सुंधामाता के बीच भी विकास

सिरोही-माउंट आबू और जालोर-सुंधामाता के बीच सड़क और पुल निर्माण की परियोजनाएं भी मिली स्वीकृति।

Image credits: Meta AI
Hindi

दीया कुमारी बोलीं – सड़कें लाएंगी रोज़गार

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा – "परियोजनाओं से रोजगार, पर्यटन और गांव-शहर की कनेक्टिविटी को जबरदस्त फायदा होगा।"

Image credits: Meta AI

बारिश में राजस्थान के ये 5 शहर जरूर घूमें, खर्च कम...नजारा शानदार

कौन थीं 16 साल की क्षत्राणी हाड़ी रानी, पति को काटकर दिया था अपना सिर

इस लेडी डॉन को चाहिए बच्चा, लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर पति, फिर कैसे?

NEET टॉपर महेश कुमार किस कोचिंग से पढ़े? कितनी है फीस..क्या है खासियत