Hindi

बारिश में राजस्थान के ये 5 शहर जरूर घूमें, खर्च कम...नजारा शानदार

Hindi

1. बूंदी (Bundi)

  • क्यों जाएं: झरने, पहाड़ी किले, और ऐतिहासिक बावड़ियां
  • घूमने की जगहें: तारागढ़ किला रानीजी की बावड़ी सुक महल नवल सागर
  •  खर्च: ₹1500–₹2000/दिन (स्टे + फूड + लोकल ट्रांसपोर्ट) शामिल
Image credits: social media
Hindi

2. माउंट आबू (Mount Abu)

  • क्यों जाएं: राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन। बारिश में ये पहाड़ियां और झीलें मन मोह लेती हैं। 
  • घूमने की जगहें: नक्की झील गुरु शिखर दिलवाड़ा जैन मंदिर टॉड रॉक
  •  खर्च: ₹2000–₹2500/दिन 
Image credits: social media
Hindi

3. उदयपुर (Udaipur)

  • क्यों जाएं: झीलों का शहर, मानसून में झीलें और महल किसी पोस्टकार्ड जैसे दिखते हैं।
  •  घूमने की जगहें: पिछोला झील सिटी पैलेस सज्जनगढ़ मानसून पैलेस फतेहसागर
  •  खर्च: ₹2000–₹2500/दिन 
Image credits: social media
Hindi

4. बांसवाड़ा (Banswara)

  • क्यों जाएं: ‘सौ द्वीपों की नगरी’ कहा जाता है इसे। बारिश में नजारा जन्नत सा 
  • घूमने की जगहें: माही डेम कागदी पिकनिक स्पॉट आनंद सागर झील त्रिपुरा  
  • खर्च: ₹1500–₹2000/दिन 
Image credits: social media
Hindi

5. झालावाड़ (Jhalawar)

  • क्यों जाएं: हरियाली और जलप्रपातों से भरा यह इलाका मानसून में बेहद खूबसूरत होता है। 
  • घूमने की जगहें: चंद्रभागा मंदिर गागरोन किला, रतलाम रोड झरने 
  • खर्च: ₹1500–₹1800/दिन 
Image credits: Asianet News
Hindi

बजट ट्रैवल टिप्स

बस या ट्रेन से यात्रा करें स्थानीय भोजन खाएं (₹50–₹100 में भरपेट खाना) बजट होटल या डॉरमेट्री चुनें (₹400–₹700 में मिल जाते हैं)

Image credits: Asianet News

कौन थीं 16 साल की क्षत्राणी हाड़ी रानी, पति को काटकर दिया था अपना सिर

इस लेडी डॉन को चाहिए बच्चा, लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर पति, फिर कैसे?

NEET टॉपर महेश कुमार किस कोचिंग से पढ़े? कितनी है फीस..क्या है खासियत

देश के 6 शहरों में आसमान उगलता आग, इस सिटी में तो 51 डिग्री तापमान