NEET 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाकर सीकर के महेश कुमार ने देशभर में नाम रोशन किया। खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री ने महेश को इस सफलता पर मुंह मीठाकर कराकर बधाई दी।
Image credits: Asianet News
Hindi
NEET टॉपर्स फेमस हुआ ये कोचिंग
महेश कुमार गुरु कृपा कोचिंग संस्थान के छात्र हैं।गुरु कृपा कोचिंग सीकर का प्रसिद्ध मेडिकल एंट्रेंस संस्थान है। यह संस्थान लगातार NEET टॉपर्स देने के लिए जाना जाता है।
Image credits: Asianet News
Hindi
कितनी है गुरु कृपा कोचिंग की फीस
गुरु कृपा में NEET की सालाना फीस ₹1.3–1.4 लाख है। हॉस्टल और मेस का खर्च ₹75,000 से ₹95,000 प्रति वर्ष है।संस्थान में क्लासरूम कोचिंग, टेस्ट सीरीज़ और डाउट सेशन की पूरी सुविधा है।
Image credits: Asianet News
Hindi
नीट टॉपर को कोचिंग ने दिए 51 लाख
महेश से पहले 2024 में सौरभ नाम के छात्र ने NEET टॉप किया था। गुरु कृपा में लगातार दो साल NEET टॉपर देने की उपलब्धि है। महेश को कोचिंग की ओर से ₹51 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया है।
Image credits: Asianet News
Hindi
गुरु कृपा कोचिंग की खासियत
गुरु कृपा में अनुभवी शिक्षक, सीमित बैच और मजबूत अनुशासन पर ज़ोर दिया जाता है। यहां पढ़ाने का तरीका सिंपल है। कम फीस में बेहतर रिजल्ट देने वाला संस्थान अब देशभर में चर्चित हो गया है
Image credits: Asianet News
Hindi
सीकर अब कोटा को दे रहा टक्कर
अगर आप भी NEET की तैयारी कर रहे हैं, तो गुरु कृपा एक शानदार विकल्प है। बता दें कि सीकर अब शिक्षानगरी कोटा को टक्कर देने लगा है। यहां देश के कई शहरों से बच्चे कोचिंग लेने आते हैं।