भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने एक राष्ट्रीय गौरव से भरा कदम उठाया है। अब शहर की कई मिठाई दुकानों में वो पारंपरिक मिठाइयों के नाम बदस दिए हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
‘पाक’ हटाओ, 'श्री' लगाओ
जयपुर के कई मिठाई दुकानों में वो पारंपरिक मिठाइयां जिनके नामों में 'पाक' शब्द शामिल था, उन्हें बदलकर 'श्री' शब्द से जोड़ा जा रहा है
Image credits: Asianet News
Hindi
राजस्थान में मिठाइयों से भी निकला पाक
इस बदलाव का उद्देश्य केवल नाम बदलना नहीं, बल्कि देशभक्ति और भारतीय संस्कृति को मिठाइयों के माध्यम से और गहराई से आत्मसात करना है। वहीं पाकिस्तान को करारा जबाव देना है।
Image credits: Asianet News
Hindi
मोती पाक अब हुआ "मोती श्री"
जयपुर के प्रमुख हलवाइयों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि वे अपनी दुकानों पर मोती पाक को अब "मोती श्री" से दुकान पर बेचेंगे। कोई मोती पाक मांगेगा तो मना कर दिया जाएगा।
Image credits: Asianet News
Hindi
मैसूर पाक को अब "मैसूर श्री" कहेंगे
मोती श्री के अलावा अब जयपुर की सभी स्वीट दुकानदार मैसूर पाक को अब "मैसूर श्री" के नाम से बेचेंगे।
Image credits: Asianet News
Hindi
आम पाक भी हुआ अब आमश्री
मोती पाक और मैसूर पाक के साथ ही अब जयपुर के दुकानदारों ने आम पाक का नाम बदलकर आमश्री कर दिया है।