Hindi

करणी माता मंदिर में छिपे हैं कई रहस्य, सफेद चूहा देखते ही करता चमत्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान बीकानेर दौरे पर हैं। सबसे पीएम करणी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पाकिस्तन बॉर्डर से सटा यह मंदिर कई रहस्य समेटे हुए है।

Hindi

करणी माता मंदिर में कई रहस्य

करणी माता मंदिर में इतने सारे चूहे क्यों हैं? कहां से आते हैं? आज तक ये बात लोगों के बीच एक पहेली बनी हुई है। लेकिन लोग इन्हें भगवान की तरह पूजते हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

बीकानेर में कहां करणी माता मंदिर

“चूहों वाली माता” का यह मंदिर अपने चमत्कारों और मान्यताओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। जो कि बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर देशनोक नामक कस्बे में स्थित है।

Image credits: Asianet News
Hindi

इस मंदिर में 30,000 से अधिक चूहे

इस मंदिर में करीब 30,000 से अधिक चूहे हैंं। जो स्वतंत्र रूप से घूमते हैं। इन्हें 'काबा' कहा जाता है और माता का रूप मानकर पूजा जाता है। जो भक्त यहां आता है वह चूहों को भोग लगाता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

जवान पोस्टिंग से पहले यहां आता

मंदिर के पुजारी का कहना है कि कोई भी जवान पोस्टिंग पर जाने से पहले इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आता है। देवी मां उसके प्राणों की रक्षा करती हैं। जवान की हर मुराद पूरी होती है।.

Image credits: Asianet News
Hindi

सफेद चूहे हैं अत्यंत शुभ

मान्यता तो यह है कि किसी श्रद्धालु को सफेद चूहा दिख जाए, तो यह माता का विशेष आशीर्वाद माना जाता है। उसके सारे बिगड़े काम हो जाते हैं। भक्त चूहों द्वारा खाया गया प्रसाद खाते हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

15वीं सदी का प्राचीन मंदिर

यह मंदिर का निर्माण 600 साल पहले 15वीं सदी में बीकानेर रियासत के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया था। कहा जाता है कि माता करणी मां दुर्गा की साक्षात अवतार हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

बीकानेर राजपरिवार की कुलदेवी

करणी माता बीकानेर राजघराने की कुलदेवी हैं और शाही परिवार आज भी विशेष अवसरों पर यहां दर्शन करता है। मान्यता है कि करणी माता ने मृतकों को चूहे के रूप में पुनर्जीवित किया था।

Image credits: Asianet News

बीवी-मम्मी के लिए धांसू स्कीम,1करोड़ के लोन पर सरकर दे रही 25 लाख फ्री

कौन है जयपुर की रुचि गुर्जर, Cannes में मोदी फोटो वाले हार से मचाई धूम

जिसका डर था ज्योति मल्होत्रा ने वही किया, मोबाइल ने खोल दिए सारे राज

घर बैठे होगी कमाई, शुरू हुई धांसू स्कीम, महिलाएं कहेंगी-Thanks CM जी