Cannes Film Festival 2025 रेड कारपेट पर जयपुर की देसी गर्ल रुचि गुर्जर ने ऐसा लुक अपनाया, जो न सिर्फ दर्शकों की भाया, बल्कि भारतीय परंपरा और समकालीन सोच का अनोखा संगम भी बन गया।
Image credits: Asianet News
Hindi
Cannes में छा गया मोदी फोटो वाला हार
Cannes रेड कारपेट पर रुचि गुर्जर ने लाल-गोल्डन रंग के राजस्थानी लहंगे के साथ पारंपरिक गहने पहने पहुंची। सबसे खास था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटोज वाला हार, जिसने आकर्षित किया।
Image credits: Asianet News
Hindi
रुचि गुर्जर की पोशाक ने जीत दिल
रुचि ने इस हार को “राष्ट्रगौरव का प्रतीक” बताया, जो उनके लुक का केंद्र बिंदु बन गया। माथे पर पहना बोलड़ा, बंधनी दुपट्टा और जरदोजी से सजी पोशाक ने सबका दिल जीत लिया।
Image credits: Asianet News
Hindi
रुचि गुर्जर का लहंगा किसने किया तैयार
राजसी लिबास को डिज़ाइनर रूपा शर्मा और राम ने तैयार किया। रूपा ने गोटा-पट्टी, शीशा और जरदोजी से परिधान को सजाया, वहीं राम ने बंधनी दुपट्टे में पारंपरिक जरीबारी की सुंदरता को उकेरा।
Image credits: Asianet News
Hindi
रुचि caoझुंझुनूं जैसे छोटे शहर की रहने वाली
रुचि गुर्जर मूल रूप से झुंझुनूं जैसे छोटे शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज, जयपुर से बीबीए किया है। वह कॉलेज टाइम से ही मॉडलिंग कर रही हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
'लाइफ' फिल्म में दमदार रोल
रुचि गुर्जर ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई का रुख किया और अभिनय में अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म 'लाइफ' में एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो सामाजिक दबावों से जूझती है।