हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का ISI से नेटवर्क में सामने आया है। वह NIA की रडार पर आ गई हैं। वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन से कोड वर्ड में बातें करती थी।
Image credits: X
Hindi
संदिग्ध गतिविधिां हुईं उजागर
ज्योति और पाकिस्तानी एजेंट की वॉट्सऐप चैटिंग भी पुलिस के हाथ लगी है। जिसमें दोनों कई संदिग्ध गतिविधियों का जिक्र करते थे।
Image credits: X
Hindi
ज्योति के मोबइल से मिले सीक्रेट वीडियो
ज्योति के मोबइल से वीडियो भी निकले हैं। उसने बॉर्डर क्षेत्रों के बेहद संवेदनशील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए, जिनमें सामरिक स्थलों की सूचनाएं और बॉर्डर की डिटेल थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कुछ बड़ा करने वाली थी ज्योति
जांच एजेंसियों को शक है कि ये वीडियो महज ट्रैवल व्लॉगिंग तक सीमित नहीं थे, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ा उद्देश्य भी हो सकता है।
Image credits: X-@KraantiKumar
Hindi
पाकिस्तान तक बकरी को भेजा था
ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में पाक सीमा से बकरी के आने, तारबंदी पार करने की बात कही थी। वहीं एक यात्री के बयान का हवाला देते हुए बताया कि वह पैदल पाकिस्तान तक गया था।
Image credits: X-@KraantiKumar
Hindi
चंडीगढ़ में हो रही ज्योति से पूछताछ
इन सब बातों ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए। NIA ने ज्योति को हिरासत में लिया और हिसार स्थित घर से दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
Image credits: X-@MATHKABALAK
Hindi
बाड़मेर के बॉर्डर इलाकों में जाती थी
ज्योति ने बाड़मेर के बॉर्डर वाले इलाके में जाकर वहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ कर कोशिश की कि उनके रिश्तेदार पाकिस्तान में बॉर्डर से कितने दूर और कहां रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ज्योति की गहरी साजिश
बॉर्डर क्षेत्रों की जानकारी सार्वजनिक रूप से शेयर करना भारत की सुरक्षा नीति के खिलाफ माना जाता है। ऐसे में अब NIA इस बात का पता लगा रही है कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है।