Hindi

राजस्थान की वो 5 जगहें, जहां कम बजट में करिए सेलिब्रिटी जैसी शाही शादी

Hindi

स्टार और बिजनेसमैन जैसी करें शादी

राजस्थान रॉयल वेडिंग के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड स्टार से बिजनेसमैन तक यहां शादी करने आते हैं। आप कम खर्च में डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं, तो ये 5 सस्ती वेन्यू आपके लिए बेहतर हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

बागोर की हवेली, उदयपुर

 खासियत... झील किनारे लोकेशन, पारंपरिक वास्तुकला । खर्च... 200 मेहमानों के लिए करीब ₹15 लाख से ₹25 लाख तक। सुविधाएं... लोक संगीत, साज.सज्जा और भोजन पैकेज शामिल।

Image credits: Asianet News
Hindi

खेतड़ी महल परिसर, झुंझुनूं

खासियत... राजस्थानी ऐतिहासिक भवन, बजट में रॉयल फील। खर्च... ₹10 लाख से ₹18 लाख तक संभव। सुझाव... आस.पास के होटल और धर्मशालाओं में ठहराव सस्ता पड़ता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

मंडावा हवेली... सीकर, झुंझुनूं

खासियत... पेंटेड हवेलियों वाला इलाका, शूटिंग फ्रेंडली। खर्च... ₹12 से ₹20 लाख तक संभव है। फीचर... आर्ट वर्क और हेरिटेज बैकग्राउंड, कम बजट में ग्रैंड फील होता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

जयपुर में कम बजट में शाही शादी

गुलाबी नगरी जयपुर के लोकल हेरिटेज रिसॉर्ट्स जैसे चोखी ढाणी, निरवाना पैलेस समेत कई हैरिटेज रिसोर्ट शामिल हैं। इनमें खर्च दस लाख रुपए से शुरू होकर तीस लाख रुपए तक पहुंच सकता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

कुंभलगढ़ फोर्ट पास

कुंभलगढ़ फोर्ट के पास वाले रिसॉर्ट्स भी रॉयल वेडिंग के लिए कम बजट वाले लोग चुनते हैं। इनकी सबसे खास खासियत पहाड़ी व्यू, फोर्ट लुक और शांत वातावरण । 15 लाख से 30 लाख तक का खर्च है।

Image credits: Asianet News

300 रुपए में दुल्हन के स्टाइलिश लहंगे, यहां शादी की सबसे सस्ती शॉपिंग

कौन है यह जयपुर की बेटी, जिसने कई एक्ट्रेस को पछाड़ा, विदेश तक चर्चा

5 रुपए में लिपस्टिक, ₹10 में मंगलसूत्र, जयपुर का सबसे सस्ता बाजार

विराट कोहली के रेस्तरां की डिश खाने से रहेंगे फिट, कमाल का है मेन्यू