शादी में हर दुल्हन चाहती है कि उसका लहंगा सबसे अच्छा हो, लेकिन सस्ता हो। जयपुर के 'बापू बाजार' और 'जौहरी बाजार' में ट्रेडिशनल से ट्रेंडी डिजाइन तक के लहंगे कम दाम में मिलते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
जौहरी बाजार सबसे अच्छा बाजार
यह बाजार थोड़ा प्रीमियम होता है लेकिन मोलभाव करने पर अच्छी डील मिल जाती है। यहां लहंगे 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक मिलते हैं जो ब्राइडल वेअर के बजट ऑप्शन माने जाते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
बापू बाजार में 300 में लहंगा
बापू बाजार जयपुर हर पर्यटक और लोकल खरीदार की पहली पसंद है। यहां लहंगे 300 रुपये से शुरू हो जाते हैं। सिंपल प्रिंटेड, मिरर वर्क, गोटा-पट्टी और राजस्थानी लुक वाले लहंगे मिलते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
600 रुपए में राजस्थानी कारीगरी वाले लहंगे
लोकल कढ़ाई और राजस्थानी पारंपरिक कारीगरी वाले लहंगे 600 रुपये से शुरू हो जाते हैं। टूरिस्ट्स के साथ-साथ लोकल शादी-विवाह के लिए लोग यहां से खरीदारी करते है.
Image credits: Asianet News
Hindi
सोजत रोड बाजार में अच्छे लहंगे
सोजत रोड बाजार (पाली): पाली के पास स्थित यह बाजार भी बजट-फ्रेंडली लहंगों के लिए मशहूर हो रहा है। यहां केमिकल फ्री छपाई वाले कॉटन और बांधनी लहंगे 400-700 रुपये तक मिलते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
500 से 1000 तक अच्छे लहंगे
अगर आप थोक में खरीदते हैं, तो ये कीमतें और भी कम हो सकती हैं। वहीं, त्योहारी सीजन या ऑफ-सीजन में भारी छूट भी मिलती है। शादी के सीजन में लहंगे 500 से 1000 तक मिल जाते हैं।