Hindi

उदयपुर से माउंट आबू: भारत की सबसे खूबसूरत सड़क? स्वर्ग जैसा होता सीन

Hindi

यह है मोस्ट सीनिक रोड डेस्टिनेशन

भारत में वैसे तो कई खूबसूरत सड़कें हैं, लेकिन उदयपुर से माउंट आबू की रोड की बात अलग है। जो सबसे खूबसूरत सड़क है। जिसे "मोस्ट सीनिक रोड डेस्टिनेशन" का पुरस्कार भी मिल चुका है।

Image credits: Asianet News
Hindi

उदयपुर के गोगुंदा का सफर यादगार बनेगा

यह खूबसूरत रोड उदयपुर के गोगुंदा होते हुए माउंट आबू तक जाती है और दोनों तरफ प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलते हैं। इसमें जंगल, पहाड़ और झरनों के  दृश्य देखने को मिलते हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

मानसून में यह रास्ता बन जाता है स्वर्ग

मानसून में यह रास्ता लोनावला और कोंकण की याद दिला देता है। घुमावदार रास्तों पर चलती कारें और बाइक राइडर्स का ग्रुप यहां आम नजारा बन चुका है।

Image credits: Asianet News
Hindi

झरने और घाटियां सफर को बनाते जादुई

बादल जब अरावली की पहाड़ियों से टकराते हैं, तो नजारा पोस्टकार्ड जैसा लगता है। गोगुंदा के पास के झरने और घाटियां सफर को जादुई बना देते हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

यहां सफर करना यानि किसी फिल्मी सीन जैसा

 पिंडवाड़ा हाईवे पर प्रकृति का अद्भुत संगम यात्रियों को बार-बार खींच लाता है। आबू की घाटी का 21 किमी लंबा सेक्शन किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

इसकी रील्स मचा रहीं धूम

 यहां के रास्तों में शांति है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी रील्स धूम मचा रही हैं। जिसकी फोटोज और वीडियो हर कोई सफर के दौरान शूट करता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

ये अनुभव ज़िंदगी भर याद रहेगा

अगली बार अगर मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये रोड ट्रिप ज़रूर करें—ये अनुभव ज़िंदगी भर याद रहेगा।

Image credits: Asianet News

आप भी बन सकती हैं व्योमिका सिंह? कैसे बनें विंग कमांडर, जानिए सब डिटेल

राजपूती लहंगे से आर्मी अफसर तक: दिल छू लेगी...इस लेडी कर्नल की कहानी

सीकर के 7 बेस्ट स्कूल, कैसे मिलता है एडमिशन और क्या है फीस

RBSE Board: 10-12वीं में सिर्फ एक काम और लखपति बन जाओगे आप?