व्योमिका सिंह जैसा विंग कमांडर बनना है, तो कौन सा कोर्स करें, डिटेल
Rajasthan May 13 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:ANI
Hindi
आप कैसे बनेंगे विग कमांडर?
भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय एयर फोर्स की महिला अफसर व्यामिका सिंह खूब चर्चा में रहीं। तो आइए जानते हैं उनकी तरह विग कमांडर बनने के लिए क्या करना होगा। कोचिंग से लेकर फीस तक
Image credits: ANI
Hindi
विंग कमांडर कैसे बनें?
विंग कमांडर बनने के लिए सबसे पहले फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी के तौर पर भर्ती होना होता है। इसके लिए मुख्य रास्ता है—AFCAT परीक्षा (Air Force Common Admission Test)।
Image credits: ANI
Hindi
विंग कमांडर की योग्यता क्या होनी चाहिए?
- 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स जरूरी (50% अंक के साथ)
- ग्रेजुएशन (B.Sc. / B.Tech) में कम से कम 60% अंक
- महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
Image credits: ANI
Hindi
विग कमांडर की चयन प्रक्रिया क्या है?
AFCAT या CDS परीक्षा (UPSC) SSB इंटरव्यू (5 दिन की प्रक्रिया) मेडिकल टेस्ट मेरिट के आधार पर चयन
Image credits: ANI
Hindi
कहां होती है विग कमांडर की ट्रेनिंग
चयन के बाद एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगल (हैदराबाद) में ट्रेनिंग दी जाती है। 1 साल की ट्रेनिंग के बाद वह फ्लाइंग ऑफिसर बनते हैं। लगभग 10–12 वर्षों में वह विंग कमांडर बन सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान में कहां करें तैयारी?
राजस्थान के तीन शहरों में प्राइवेट अकादमी इसकी तैयारी करवाती है इनमें जयपुर , कोटा और सीकर की अकादमी शामिल है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितन आता है खर्च
₹50,000 – ₹1 लाख तक संभव हो सकती है। इसके अलावा परीक्षा फीस: ₹250 मात्र है। ट्रेनिंग: चयन के बाद सरकारी खर्च पर, साथ में सैलरी भी मिलती है। यह सब कुछ नियम के अनुसार किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सैलरी व सुविधाएं क्या?
शुरुआती वेतन: ₹65,000 – ₹85,000 प्रति माह वेतन तक संभव नियमानुसार। CSD कैंटीन, सरकारी घर, LTC, वर्दी भत्ता और मेडिकल सुविधा भी दी जाती है।