Hindi

राजपूती लहंगे से आर्मी अफसर तक: दिल छू लेगी...इस लेडी कर्नल की कहानी

Hindi

दिल जीत लेगी कर्नल प्रेरणा की कहानी

ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के हर तरफ चर्चा में हैं। इसी बीच जानिए राजस्थान की बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेरणा सिंह की कहानी।

Image credits: Asianet News
Hindi

शादी के बाद भी वर्दी- कर्तव्य, परंपरा नहीं छोड़ा

कर्नल प्रेरणा सिंह, जोधपुर की रहने वाली हैं और भारतीय सेना में इंजीनियरिंग कोर में सैन्य अधिकारी हैं। जिन्होंने शादी के बाद भी अपनी वर्दी, कर्तव्य और परंपरा को एक साथ जिया।

Image credits: Asianet News
Hindi

दिल छू लेगी...कर्नल प्रेरणा की कहानी

लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेरणा सिंह की शादी 5 साल पहले हुई थी। उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है।

Image credits: Asianet News
Hindi

दादा-नाना और चाचा-पिता भी सेना में

प्रेरणा के दादा और नाना भी सेना में थे। बचपन में उन्हें वर्दी में देखकर ही सेना में जाने का मन बनाया। उनके पिता भारतीय सेना में रिसालदार और चाचा बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट रहे। 

Image credits: Asianet News
Hindi

प्रेरणा ने पहली बार में पास की सेना की परीक्षा

सैनिक परिवार में पली-बढ़ीं प्रेरणा ने 2011 में पहली कोशिश में सेना की परीक्षा पास कर ली। वर्तमान में प्रेरणा पुणे में पोस्टेड हैं और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभा रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गांव की पहली बहू जो सेना में अफसर

शादी के बाद वह धमोरा गांव की पहली बहू बनीं जो सेना में अफसर हैं। घर में पारंपरिक राजपूती पहनावे में रहना पसंद करती हैं, लेकिन ड्यूटी पर जाते ही वर्दी उनका आत्मबल बन जाती है।

Image credits: Asianet News
Hindi

प्रेरणा राजपूती परंपरा में रची-बसी

प्रेरणा राजपूती परंपरा में रची-बसी हैं, लेकिन सोच आधुनिक है। उनकी हर सांस में सिर्फ और सिर्फ देशभक्ति है। वह घूंघट में रहकर भी देश की रक्षा की सोच रखती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऑपरेशन सिंदूर को देती हैं अंजाम

प्रेरणा जैसी महिलाएं ही 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे अभियानों को असल पहचान देती हैं। यह साबित करती है कि मांग का सिंदूर सिर्फ रिश्ते की पहचान नहीं, बल्कि हौसले की भी मिसाल है।

Image credits: Our own
Hindi

परिवार और देश सेवा साथ साथ

प्रेरणा जितनी जिम्मेदारी से देश की सेवा कर रही हैं। उसी के साथ अपने परिवार का भी ध्यान रखती हैं। अपने छोटे से बच्चे पर भी दुलार लुटाती रहती हैं। उनके पति भी उन्हें सपोर्ट करते हैं।

Image credits: Our own

सीकर के 7 बेस्ट स्कूल, कैसे मिलता है एडमिशन और क्या है फीस

RBSE Board: 10-12वीं में सिर्फ एक काम और लखपति बन जाओगे आप?

जोधपुर के वो 5 एरिया, जहां एक गज जमीन की कीमत में खरीद लेंगे कार

डेढ़ घंटे पहुंचे जयपुर से जैसलमेर, फ्लाइट का किराया भी जरा सा