10वीं में 90% लाने पर ₹3000 और 12वीं में 90% लाने पर ₹5000 नकद इनाम मिलेगा, सिर्फ छात्राओं के लिए।
10वीं में 80% से ज्यादा नंबर लाने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को ₹2,000 की स्कॉलरशिप मिलेगी।
हर जिले के टॉपर्स को मिलते हैं ₹75,000 से ₹1,00,000 तक नकद पुरस्कार और सम्मान।
12वीं साइंस टॉपर्स को मिलते हैं ₹80,000 हर साल, 5 साल तक, उच्च शिक्षा के लिए।
12वीं के टॉपर छात्र का सरकार पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाती है। 2024 में टॉपर प्राची सोनी की पूरी पढ़ाई का खर्च उठा रही है राज्य सरकार।
राजस्थान निवासी, बोर्ड टॉपर, आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य छात्र-छात्राओं को ही इनाम।
अगला इनाम आपका हो सकता है! इन योजनाओं की जानकारी के लिए विजिट करें: scholarship.rajasthan.gov.in
जोधपुर के वो 5 एरिया, जहां एक गज जमीन की कीमत में खरीद लेंगे कार
डेढ़ घंटे पहुंचे जयपुर से जैसलमेर, फ्लाइट का किराया भी जरा सा
राजस्थान में मौसम के तांडव से हो रहीं मौत: अगले 7 दिन खतरनाक
Jaipur Metro Phase 2 : सिर्फ 6 महीने में बदलेगा जयपुर का सफर