Hindi

RBSE Board: 10-12वीं में सिर्फ एक काम और लखपति बन जाओगे आप?

Hindi

1. गर्गी पुरस्कार

10वीं में 90% लाने पर ₹3000 और 12वीं में 90% लाने पर ₹5000 नकद इनाम मिलेगा, सिर्फ छात्राओं के लिए।

Image credits: Getty
Hindi

EWS-छात्रवृत्ति योजना

10वीं में 80% से ज्यादा नंबर लाने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को ₹2,000 की स्कॉलरशिप मिलेगी।

Image credits: google
Hindi

इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार

 हर जिले के टॉपर्स को मिलते हैं ₹75,000 से ₹1,00,000 तक नकद पुरस्कार और सम्मान।

Image credits: Getty
Hindi

NSPIRE छात्रवृत्ति 12वीं साइंस टॉपर्स को

 12वीं साइंस टॉपर्स को मिलते हैं ₹80,000 हर साल, 5 साल तक, उच्च शिक्षा के लिए।

Image credits: Getty
Hindi

राजस्थान टॉपर का सरकार उठाएगी खर्च

12वीं के टॉपर छात्र का सरकार पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाती है। 2024 में टॉपर प्राची सोनी की पूरी पढ़ाई का खर्च उठा रही है राज्य सरकार।

Image credits: social media
Hindi

किन्हें मिलता है जोजना का लाभ?

 राजस्थान निवासी, बोर्ड टॉपर, आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य छात्र-छात्राओं को ही इनाम।

Image credits: social media
Hindi

योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन स्कूल की मदद से, जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ करना होता है।
  • मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड जरूरी।
Image credits: google
Hindi

इस योजना की जानकरी

अगला इनाम आपका हो सकता है! इन योजनाओं की जानकारी के लिए विजिट करें: scholarship.rajasthan.gov.in

Image credits: social media

जोधपुर के वो 5 एरिया, जहां एक गज जमीन की कीमत में खरीद लेंगे कार

डेढ़ घंटे पहुंचे जयपुर से जैसलमेर, फ्लाइट का किराया भी जरा सा

राजस्थान में मौसम के तांडव से हो रहीं मौत: अगले 7 दिन खतरनाक

Jaipur Metro Phase 2 : सिर्फ 6 महीने में बदलेगा जयपुर का सफर