राज्य सरकार ने 11,500 करोड़ की लागत वाली मेट्रो फेज-2 परियोजना की DPR को अंतिम मंजूरी दे दी है।
फेज-2 के तहत सीतापुरा से टोडी मोड़ तक 43 किलोमीटर लंबा रूट तैयार किया जाएगा, जिसमें कई अहम स्टेशन शामिल होंगे।
DPR में संशोधन कर मेट्रो को एयरपोर्ट टर्मिनल-2 तक ले जाने का प्रस्ताव पास किया गया है, यह हिस्सा पूरी तरह भूमिगत रहेगा।
10 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परियोजना की समीक्षा की थी, जिसके बाद DPR में जरूरी बदलाव किए गए।
खासा कोठी पुलिया के पास दोनों फेज़ को जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को एकीकृत ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा मिल सकेगी।
पहले रूट को रिंग रोड तक ले जाने और पांच स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन बजट अनुसार फिलहाल टोडी मोड़ तक सीमित है।
राज्य की मंजूरी के बाद अब परियोजना केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
मेट्रो फेज-2 से शहर में ट्रैफिक का बोझ घटेगा, सफर आसान होगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नई मजबूती मिलेगी।
फेज-2 से जयपुर को स्मार्ट और कनेक्टेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम मिलेगा, जिससे शहर को एक नई पहचान मिलेगी।
10th फेल लड़के की कहानी, 3 बार क्रैक कर डाला देश का सबसे टफ Exam
उदयपुर के 5 सबसे महंगे इलाके: जहां रहते राजस्थान के टॉप अमीर
मजदूर के बेटे ने 3 बार UPSC क्रैक किया, IAS और IPS दोनों बना
Akshaya Tritiya पर नकली सोना तो नहीं ले रहे, Experts ने बताए 7 सीक्रेट