10th फेल लड़के की कहानी आपकी सोच हिला देगी, 3 बार पास कर डाली UPSC
Rajasthan May 02 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान के IPS ईश्वर लाल गुर्जर
कोई 10वीं या 12वीं में ही फेल हो जाए तो क्या उसकी सरकारी नौकरी लगेगी। लेकिन राजस्थान के ईश्वर लाल गुर्जर ने इस भ्रम को तोड़ दिया। वह तीन बार फेल होने के बाद IPS बन गए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
भीलवाड़ा जिले की भांमरो गांव में है घर
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की भांमरो की बाड़ी के रहने वाले ईश्वर लाल गुर्जर ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में 483 वीं रैंक हासिल की है।
Image credits: Our own
Hindi
कभी 10वीं क्लास में हो गए थे फेल
ईश्वर लाल 2011 में दसवीं में फेल हुए। हालांकि बाद में दसवीं कक्षा पास कर ली।12वीं कक्षा में 68% अंक हासिल किए। कॉलेज में 60% अंक से बीए पास किया। एक हिसाब से वह औसत छात्र रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जब एक साथ मिली कई नौकरियां
ईश्वर लाल ने 2018 में इन्होंने रीट भर्ती परीक्षा पास की। 2021 में इनका राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर में चयन हुआ। 2021 में RAS की परीक्षा पास करके यह एसडीएम भी बने और अब IPS हो गए।
Image credits: Our own
Hindi
तीन बार पास की UPSC परीक्षा
ईश्वर लाल ने साल 2022 में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 644, 2023 में 555 और 2024 में 483 वीं रैंक हासिल की। फिलहाल यह आईपीएस पद पर नौकरी कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सबसे बड़ा मोटिवेशन टॉपर्स के स्पीच
ईश्वर लाल बताते हैं कि उन्हें सबसे बड़ा मोटिवेशन टॉपर्स के स्पीच सुनकर मिलता था । स्पीच सुनने के लिए वह कई कोचिंग के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सेमिनार में जाते थे।