उदयपुर के 5 सबसे महंगे इलाके: जहां रहते राजस्थान के टॉप अमीर
Rajasthan May 01 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
1. उदयपुर का शोभागपुरा
उदयपुर शहर का सबसे महंगा इलाका है शोभागपुरा, जहां मॉल, रेस्टोरेंट और बेहतरीन कनेक्टिविटी मौजूद है।
Image credits: Our own
Hindi
2. उदयपुर का फतेहपुर इलाका
3. फतेहपुर इलाका झीलों के करीब और शहर के केंद्र में है, जो अमीरों की पहली पसंद बना हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
3. उदयपुर का हिरण मगरी
उदयपुर का हिरण मगरी में कई रईस परिवार बसे हैं, यह क्षेत्र शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
4. उदयपुर का भोपालपुरा
उदयपुर के भोपालपुरा में हर सुविधा मौजूद है—अस्पताल से लेकर स्कूल और बाजार तक।
Image credits: Our own
Hindi
5. उदयपुर का पंचवटी इलाका
उदयपुर का पंचवटी इलाका शहर के बीचोबीच स्थित है और रेलवे स्टेशन तक वॉकिंग डिस्टेंस पर है।
Image credits: Our own
Hindi
इसलिए उदयपुर की जगह हैं महंगी
इन इलाकों में रिहायशी जमीन की कीमत ₹50,000 से ₹3 लाख प्रति गज तक है। कमर्शियल प्रॉपर्टी ₹5 लाख प्रति गज है। शांत वातावरण, सुविधाएं और खूबसूरत नज़ारे हैं इसलिए दाम ज्यादा है।