Hindi

कोटा में NEET/JEE स्टूडेंट के टॉप 7 हॉस्टल:कितना Rent और क्या Facility

Hindi

कोटा में सही हॉस्टल मिलना बड़ा चैलेंज

कोटा में NEET/JEE  के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट आते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा हॉस्टल या PG मिलना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कोटा के 7 सबसे बड़े हॉस्टल और PG के बारे में

Image credits: social media
Hindi

1. Allen Career PG

Allen Career PG (कुन्हाड़ी) कितने कमरे: 200+ रूम्स किराया: ₹12,000 - ₹18,000 प्रति माह सुविधाएं: एसी रूम्स, 3 टाइम मील्स, हाई-स्पीड वाई-फाई, CCTV, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग

Image credits: social media
Hindi

2. Resonance Gurukul Hostel

  • कितने कमरे: 150+ रूम्स
  • किराया: ₹10,000 - ₹15,000 
  • सुविधाएं: लाइब्रेरी, स्टडी हॉल, हेल्दी फूड, मेडिकल असिस्टेंस, 24x7 निगरानी
Image credits: social media
Hindi

3. Motion Paradise PG

  •  कितने कमरे: 120+ रूम्स 
  • किराया: ₹9,000 - ₹14,000 
  • सुविधाएं: RO वाटर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्पेशल डाइट मील, वाई-फाई
Image credits: social media
Hindi

4. Nucleus Boys Hostel (तलवंडी)

  • कितने कमरे: 180+ रूम्स 
  • किराया: ₹11,000 - ₹16,000
  •  सुविधाएं: AC/Non-AC विकल्प, पर्सनल स्टडी टेबल, डेली क्लीनिंग, नाइट वॉर्डन
Image credits: social media
Hindi

5. Vibrant Girls Hostel (जवाहर नगर)

  • कितने कमरे: 140+ रूम्स 
  • किराया: ₹10,000 - ₹15,000 
  • सुविधाएं: गर्ल्स फ्रेंडली एंबियंस, CCTV, हेल्दी फूड, स्टडी लैंप, 24x7 महिला वॉर्डन
Image credits: social media
Hindi

6. Career Point Hostel (कुन्हाड़ी)

  • कितने कमरे: 250+ रूम्स 
  • किराया: ₹8,500 - ₹12,000 
  • सुविधाएं: कोचिंग के साथ हॉस्टल सुविधा, इंडक्शन की सुविधा, 24 घंटे सिक्योरिटी
Image credits: social media
Hindi

7. Landmark PG (इंद्रा विहार)

  • कितने कमरे: 100+ रूम्स
  •  किराया: ₹7,000 - ₹11,000
  • सुविधाएं: बजट फ्रेंडली, वाई-फाई, हाइजीनिक फूड, फ्रेंडली स्टाफ, बेसिक फर्निशिंग
Image credits: Our own
Hindi

कोटा के ये हॉस्टल्स सबसे बड़े

कोटा के ये हॉस्टल्स न सिर्फ कमरे और सुविधाओं के हिसाब से बड़े हैं, स्टूडेंट्स की ज़रूरतों और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। छात्र अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं।

Image credits: social media

वो कौन सा शहर जिसे कहते राजस्थान का लखनऊ: जानिए वहां के टॉप सीक्रेट

राजस्थान में 12th पास के लिए पुलिस की बंपर भर्ती, आज से ही करें एप्लाई

किसान की बेटी बनने जा रही है Miss World?, 10 साल की उम्र देखा था सपना

जयपुर से 100 KM दूर स्विट्जरलैंड जैसा नजारा, बॉलीवुड स्टार भी यहां आते