Hindi

वो कौन सा शहर जिसे कहते राजस्थान का लखनऊ: जानिए वहां के टॉप सीक्रेट

Hindi

टोंक को कहते राजस्थान का लखनऊ

जब भी बात नवाबों के शहर की आती है तो दिमाग में लखनऊ का नाम आता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में भी नवाबों का शहर है। यह सिटी टोंक है जिसे राजस्थान का लखनऊ कहा जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

टोंक जयपुर से करीब 100 किलोमीटर

टोंक जयपुर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है।यहां आप बस के जरिए जयपुर से दो से ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं। टोंक की स्थापना पश्तून मूल के नवाब मोहम्मद आमिर खान ने की थी।

Image credits: Our own
Hindi

टोंक शहर बनास नदी के किनारे बसा

टोंक शहर बनास नदी के किनारे बसा हुआ है। जयपुर और अजमेर को जिस बीसलपुर बांध से पानी मिलता है वह टोंक जिले में ही स्थित है।

Image credits: Our own
Hindi

टोंक की राजस्थान में अलग पहचान

राजस्थान का टोंक भी पूरे राजस्थान में अपनी पहचान रखता है। राजस्थान की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ भी टोंक जिले में स्थित है।

Image credits: Our own
Hindi

टोंक की पुरानी हवेलियां और मस्जिद

टोंक जिले में स्थित पुरानी हवेलियां और मस्जिद इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। पानी भरपूर मात्रा होने के चलते यहां गन्ने की खेती भी की जाती है।

Image credits: Our own

राजस्थान में 12th पास के लिए पुलिस की बंपर भर्ती, आज से ही करें एप्लाई

किसान की बेटी बनने जा रही है Miss World?, 10 साल की उम्र देखा था सपना

जयपुर से 100 KM दूर स्विट्जरलैंड जैसा नजारा, बॉलीवुड स्टार भी यहां आते

कौन है ये UPSC टॉपर, फेल होने के बाद IIT/IIM और IPS के बाद बना IAS