Hindi

कौन है ये UPSC टॉपर, फेल होने के बाद IIT/IIM और IPS के बाद बना IAS

Hindi

UPSC रिजल्ट के बीच IAS की चर्चा

हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ। इस बार टॉप-10 में राजस्थान कोई नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2013 में राजस्थान के एक अभ्यर्थी ने UPSC टॉप किया था।

Image credits: Our own
Hindi

IIT और IIM के बाद IAS

जोधपुर के रहने वाले गौरव अग्रवाल ने UPSC टॉप करके IAS की पोस्ट हासिल की। गौरव  IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट में पढ़े हुए थे जिन्होंने हांगकांग में नौकरी भी की हुई थी।

Image credits: Our own
Hindi

17 की उम्र में IIT कानपुर में प्रवेश

गौरव को क्रिकेट का काफी शौक रहा। हालांकि पढ़ाई में भी काफी होशियार थे। 17 साल की उम्र में IIT  कानपुर में प्रवेश लिया। यहां से पास आउट के बाद IIM लखनऊ में गोल्ड मेडल हासिल किया।

Image credits: Our own
Hindi

हांगकांग में करते थे लाखों की नौकरी

 गौरव अग्रवाल को हांगकांग में एक बड़ी कंपनी में लाखों रुपए का पैकेज मिला। । लेकिन कुछ ही समय बाद उनका मन बन गया कि उन्हें तो यूपीएससी क्लियर करना है तो वापस भारत आ गए।

Image credits: Our own
Hindi

IIT के 1 सेमेस्टर में फेल भी हो गए थे

गौरव बताते हैं कि IIT के दौरान उनकी पढ़ाई काफी बाधित हुई। वह एक सेमेस्टर में फेल भी हो गए। उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी गिर गया। लेकिन गौरव ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे।

Image credits: Our own
Hindi

गौरव पहले बने IPS फिर IAS

गौरव को 2012 में UPSC एग्जाम दिया जिसमें उन्हें 244 वीं रैंक मिली। उन्हें IPS कैडर मिला। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान UPSC की तैयारी जारी रखी और फिर 2013 में यूपीएससी टॉप कर दिया।

Image credits: Our own

भारत का पहला शहर बना कोटा जिसमें कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं, जानिए कैसे?

एयरपोर्ट पर 5 घंटे तक टॉयलेट नहीं जा सका बिजनेसमैन, वजह सिर्फ 1 घड़ी

ताबूत में रखे पति के शव को चूमती रही,रूला देंगी नीरज की पत्नी की फोटोज

कोटा में करें JEE/NEET की कोचिंग, 1 रुपए भी नहीं होगा खर्च, गजब स्कीम