Hindi

एयरपोर्ट पर 5 घंटे तक टॉयलेट नहीं जा सका बिजनेसमैन, वजह सिर्फ 1 घड़ी

Hindi

घड़ी की वजह से 5 घंटे व्हीलचेयर पर बैठे रहे

यह NRI उद्योगपति वासु श्रॉफ (85) हैं। जो दुबई के 'टेक्सटाइल किंग' कहलाते हैं। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट में उन्हें 35 लाख की घड़ी की वजह से 5 घंटे तक व्हीलचेयर पर बैठे रहे।

Image credits: Our own
Hindi

35 लाख की घड़ी 10 साल पुरानी

दरअसल, कस्टम विभाग ने बिजनेसमैन श्रॉफ की 10 साल पुरानी रोलेक्स की 35 लाख की घड़ी को भी जब्त कर लिया । घड़ी पर फिर से कस्टम ड्यूटी मांगी गई, जबकि पहले ही शुल्क चुकाया जा चुका था।

Image credits: Our own
Hindi

सीकर फतेहपुर जा रहे थे वासु श्रॉफ

वासु श्रॉफ के साथ यह सब उस दौरान हुआ जब वो सीकर फतेहपुर में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई से भारत आए थे। 16 अप्रैल को दुबई लौटने से पहले भी घड़ी वापस नहीं की गई।

Image credits: Our own
Hindi

दुबई में खड़ा किया बड़ा साम्राज्य

वासु श्रॉफ ने 1960 में दुबई जाकर रीगल ग्रुप का विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया है। वह रीगल ट्रेडर्स, रीगल इंटरनेशनल, और रीगल टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों के चेयरमैन हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दुनिया में 101 मंदिर बनवाने का लक्ष्य

वासु श्रॉफ भारतीय समुदाय के बड़े परोपकारी और 'सबसे युवा बुजुर्ग' माने जाते हैं। 10. श्रॉफ का सपना है दुनिया में 101 मंदिर बनवाने का, और वे इस मिशन में जुटे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बिजनेसमैन को टॉयलेट तक नहीं जाने दिया

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा इस मामले पर सीनियर अधिकारी ही फैसला लेंगे। वहीं श्रॉफ ने कहा-अधिकारियों ने जांच के नाम पर दुर्व्यवहार किया, टॉयलेट तक नहीं जाने दिया, बहुत दुखी हूं।

Image credits: Our own

ताबूत में रखे पति के शव को चूमती रही,रूला देंगी नीरज की पत्नी की फोटोज

कोटा में करें JEE/NEET की कोचिंग, 1 रुपए भी नहीं होगा खर्च, गजब स्कीम

राजस्थान के शाही Hotels में 50% छूट, पहली बार आया बड़ा ऑफर, Book Now

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने खाए 5 राजस्थानी फूड, बोले-वाह अल्टीमेट टेस्ट