पिता मजदूर..मां सब्जियां बेचती, बेटे ने 3 बार UPSC क्रैक कर बन गया IAS
Rajasthan May 01 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
एक नहीं 3-3 बार UPSC क्रैक किया
आज मजदूर दिवस है। देखा जाता है कि मजदूरों के बच्चे पैसों और सुविधाओं के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं। लेकिन एक मजदूर के बेटे ने इतनी पढ़ाई करे कि वह 3 बार UPSC क्रैक कर IAS बन गया।
Image credits: Our own
Hindi
महाराष्ट्र में जन्म और राजस्थन में नौकरी
हम बात कर रहे हैं राजस्थान कैडर के आईपीएस शरण कांबले की। जो मूल रूप से महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले हैं। इनका जन्म 30 सितंबर 1993 में हुआ।
Image credits: social media
Hindi
मजदूर का बेटा बन गया अफसर
आईपीएस शरण कांबले के पिता गोपीनाथ हमेशा से मजदूरी करते थे। वहीं मां गांव और आसपास के एरिया में सब्जी बेचती थी। शरण ने गांव में एक सरकारी स्कूल में अपनी पढ़ाई की।
Image credits: social media
Hindi
12 किलोमीटर पैदल जाते थे स्कूल
11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए वह गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर दूसरी स्कूल में जाने लगे। इसके बाद उन्होंने मुश्किल हालातो में बीटेक किया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन।
Image credits: social media
Hindi
20 लाख की नौकरी तक ठुकरा दी
यह डिग्री मिलने के बाद शरण को सालाना 20 लाख रुपए का एक कंपनी में ऑफर में मिला। लेकिन उन्होंने यह नौकरी में नहीं की । क्योंकि उन्हें ias बनना था। UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की।
Image credits: social media
Hindi
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लिया लाभ
शरण को यहां तैयारी के दौरान उनके सामने कई कठिनाइयां थी। उनके सामने खुद का खर्च निकालने जितने पैसे भी नहीं थे। इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की स्कॉलरशिप योजना में आवेदन किया।
Image credits: Our own
Hindi
3 बार पास की यूपीएससी परीक्षा
साल 2019 से 2021 तक लगातार यूपीएससी परीक्षा पास की। इसमें उन्हें 2019 में IAS, 2020 में 542 वीं रैंक मिली जिससे उन्हें आईएएस पोस्ट मिली। 2021 में उन्हें आईएफएस की पोस्ट मिली।