Akshaya Tritiya पर नकली सोना तो नहीं ले रहे, Experts ने बताए 7 सीक्रेट
Rajasthan Apr 30 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:FREEPIK
Hindi
अक्षय तृतीया पर शुभ होता है सोना लेना
अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन कई बार ग्राहक जल्दबाजी में धोखे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आपो शुद्ध सोना खरीदना हैं, तो ज़रूरी बातों का ध्यान रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने के कारोबारी ने बताए सही टिप्स
जयपुर के जौहरी बाजार में सोना-चांदी के कारोबारी अश्विनी तिवारी करीब तीस साल से इस फील्ड में हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहक को सोना खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
1. हॉलमार्क जरूर देखें:
भारत सरकार के BIS द्वारा प्रमाणित हॉलमार्क वाला सोना ही शुद्ध माना जाता है। हॉलमार्क में BIS का लोगो, कैरेट की जानकारी (22K/24K), जौहरी की कोड और परीक्षण केंद्र की जानकारी होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
2. कैरेट की जानकारी समझें:
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध (99.9%) होता है, लेकिन यह नरम होता है, इसलिए गहनों के
Image credits: FREEPIK
Hindi
3. बिल जरूर लें
कई ग्राहक बिना पक्के बिल के खरीदारी कर लेते हैं, जिससे भविष्य में परेशानी होती है। बिल में सोने का वजन, मेकिंग चार्ज, GST सहित पूरी जानकारी होनी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
4. मेकिंग चार्ज का फर्क समझें
हर दुकान अलग-अलग मेकिंग चार्ज लेती है। ये चार्ज कुल कीमत पर बड़ा असर डाल सकते हैं, इसलिए खरीदने से पहले तुलना जरूर करें।
Image credits: Social media
Hindi
5. वापसी और एक्सचेंज पॉलिसी जानें
जांचें कि जौहरी आपको एक्सचेंज या बायबैक की क्या पॉलिसी दे रहा है। शुद्ध सोने की गारंटी तभी पूरी होती है जब भविष्य में उसे उसी मूल्य पर बेचा या बदला जा सके।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर में क्या हैं सोने के दाम
जयपुर में आज सोना 22 कैरेट 89900 रुपए और 24 कैरेट 98000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है। सोना करीब ₹800 टूटा है।