Hindi

डेढ़ घंटे पहुंचे जयपुर से जैसलमेर, फ्लाइट का किराया भी जरा सा

Hindi

फ्लाइट या कार कौन ज्यादा बेहतर

जयपुर से स्वर्ण नगरी जैसलमेर जाना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है। लेकिन सवाल उठता है कि कौन-सा सफर ज्यादा बेहतर है? हवाई यात्रा या सड़क मार्ग? आइए जानते दोनों के बारे में…

Image credits: social media
Hindi

जयपुर से जैसलमेर फ्लाइट का समय

जयपुर से जैसलमेर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी फ्लाइट उपलब्ध है, जो दोपहर 1:55 बजे जयपुर से उड़ान भरती है और 3:35 बजे जैसलमेर पहुंचती है। 

Image credits: social media
Hindi

जयपुर से जैसलमेर का किराया

फ्लाइट का किराया भी ज्यादा नहीं है। इस सफर किराया ₹4,600 से शुरू होकर ₹9,000 तक पहुंच सकता है, जो बुकिंग समय और सीट उपलब्धता पर निर्भर करता है।

Image credits: social media
Hindi

टैक्सी-कार में लगेंगे 8 से 10 घंटे

फ्लाइट की अपेक्षा अगर आप कार या टैक्सी से जाते हैं, तो दूरी लगभग 570 किलोमीटर होती है। इस सफर में 10 से 11 घंटे लगते हैं। टैक्सी का किराया ₹6,300 से ₹8,000 तक हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

इस सफर में थकावट भी नहीं

रोड ट्रिप में आप परेशान हो जाएंगे, पूरा दिन सफर करने से आपको थक भी सकते हैं। लेकिन वहीं फ्लाइट से आप थकान से बचे रहते हैं और समय की बचत भी होती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लाइट सबसे बेस्ट ऑप्शन

कह सकते हैं कि अगर आपको जल्दी जैसलमेर पहुंचना है, तो फ्लाइट बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आपको किराया भी करीब-करीब टैक्सी के बराबर ही आता है।

Image credits: social media

राजस्थान में मौसम के तांडव से हो रहीं मौत: अगले 7 दिन खतरनाक

Jaipur Metro Phase 2 : सिर्फ 6 महीने में बदलेगा जयपुर का सफर

10th फेल लड़के की कहानी, 3 बार क्रैक कर डाला देश का सबसे टफ Exam

उदयपुर के 5 सबसे महंगे इलाके: जहां रहते राजस्थान के टॉप अमीर