Hindi

कौन है यह जयपुर की बेटी, जिसने कई एक्ट्रेस को पछाड़ा, विदेश तक चर्चा

Hindi

एक फिल्म में स्टार बन गई राजस्थान की बेटी

जयपुर की रुचि गुर्जर ने एक ही फिल्म में काम करके वो मुकाम हासिल किया है। जिससे उनकी चर्चा राजस्थान से लेकर फ्रांस तक हो रही है। उनकी फिल्म का चयन 'कांस' फेस्टिवल में हुआ है।

Image credits: Asianet News
Hindi

पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात

रुचि ने फ्रांस में 'कांस' फिल्म फेस्टिवल 2025' में अपनी फिल्म 'लाइफ' के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस बात पर सिर्फ जयपुर नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

Image credits: Asianet News
Hindi

आत्महत्या और गर्भपात पर बनी है फिल्म

रूचि की फिल्म आत्महत्या और गर्भपात जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बनी हुई है। रूचि ने फिल्म में एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो सामाजिक दबाव से जूझती है।

Image credits: Asianet News
Hindi

फिल्म 'लाइफ' और कौन कौन

रूचि की फिल्म 'लाइफ' ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। फिल्म में रुचि के साथ निशांत मलकानी भी प्रमुख भूमिका में हैं। निर्देशन चंद्रकांत सिंह ने किया है।

Image credits: Asianet News
Hindi

झुंझुनूं जैसे छोटे शहर की रहने वाली हैं रूचि

रूचि मूल रूप से झुंझुनूं जैसे छोटे शहर की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई लिखाई जयपुर के महारानी कॉलेज से हुई है। पढ़ाई पूरी करने के बाद  मुंबई का रुख किया और वहां मॉडलिंग से शुरूआत की।

Image credits: Asianet News
Hindi

इमोशनल है फिल्म लाइफ

रूचि की फिल्म 'लाइफ' की कहानी न केवल दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है। जो सामाजिक मुद्दों को संवेदनशीलता और सशक्तता से प्रस्तुत करती है। 

Image credits: Asianet News

5 रुपए में लिपस्टिक, ₹10 में मंगलसूत्र, जयपुर का सबसे सस्ता बाजार

विराट कोहली के रेस्तरां की डिश खाने से रहेंगे फिट, कमाल का है मेन्यू

उदयपुर से माउंट आबू: भारत की सबसे खूबसूरत सड़क? स्वर्ग जैसा होता सीन

आप भी बन सकती हैं व्योमिका सिंह? कैसे बनें विंग कमांडर, जानिए सब डिटेल