शादियों का सीजन है, वेडिंग इवेंट में हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसलिए आपको जयपुर के उस लेडीज मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां ब्यूटी प्रोडक्ट्स 5 रुपए में मिल जाते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
5 रुपये से 50 में सब खरीदें
यह बाजार लेडीज के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। सिर्फ 5 रुपये से 50 रुपये तक में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, वैरायटी इतनी कि ग्राहक उलझ जाएं कि क्या लें और क्या छोड़े।
Image credits: social media
Hindi
कहां जयपुर में यह लेडीज बाजार
यह सस्ता कॉस्मेटिक बाजार जयपुर के छोटी चौपड़ के नजदीक है। इसका नाम नाहरगढ़ रोड है। बाजार में करीब एक सौ पचास से ज्यादा दुकानें हैं। जहां हजारों महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंचती हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
पूरे राजस्थान का फेमस बाजार
यह बाजार मेकअप प्रोडक्ट्स, हेयर एक्सेसरीज़, नेल पेंट्स, लिपस्टिक, फेस पैक, सिंदूर, काजल और परफ्यूम्स के लिए मशहूर है। यहां जयपुर ही नहीं, पूरे स्टेट से खरीदारी के लिए आते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
50 रुपए में पूरी मेकअप किट
एक ग्राहक शिवानी शर्मा बताती हैं कि उन्होंने केवल 50 रुपये में लिपस्टिक, नेल पेंट, सिंदूर और हेयर क्लिप खरीद लिए। इतने कम पैसों में इतना कुछ मिल जाना, वो भी अच्छा क्वालिटी का…