Hindi

विराट कोहली के रेस्तरां की डिश खाने से रहेंगे फिट, कमाल का है मेन्यू

Hindi

पिंकसिटी में कोहली का रेस्टोरेंट

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब जयपुर में नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं। वह पिंकसिटी में एक रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं।15 मई को इसकी ओपनिंग है। 

Image credits: Asianet News
Hindi

हेल्दी और हाई प्रोटीन वाला मेन्यू

विराट कोहली खुद हेल्दी और हाई प्रोटीन डाइट को फॉलो करते हैं, और यही बात उनके रेस्टोरेंट के मेन्यू में भी साफ नजर आती है।  'वन8 कम्यून' का मेन्यू भी ऐसा ही तैयार हुआ है।

Image credits: Asianet News
Hindi

'वन8 कम्यून' का कैसा होगा मेन्यू

 'वन8 कम्यून' के मेन्यू  में भारतीय, जापानी, इटालियन और ग्रीक फ्लेवर का फ्यूजन देखने को मिलेगा। जयपुर के आउटलेट को राजस्थान की संस्कृति और स्वादों के साथ मिलाकर डिजाइन किया गया।

Image credits: Asianet News
Hindi

विराट स्पेशल डिजाइन है रेस्तरां

जयपुर के रेस्तरां में विराट स्पेशल भी खास तौर पर डिजाइन किया गया है। डिशेज की बात करें तो इसमें इंटरनेशनल कुजीन भी शामिल किया गया है।

Image credits: Asianet News
Hindi

'वन8 कम्यून' की शुरुआत 2017 में

विराट कोहली के रेस्तरां 'वन8 कम्यून' की शुरुआत 2017 में हुई थी। उनका रेस्तरां न केवल स्वादिष्ट भोजन, बल्कि एक शानदार माहौल भी फूड लवर्स को देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

देश में कहां-कहां है विराट की रेस्तरां

भारत में वन8 कम्यून के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों में  आउटलेट्स हैं। अब जयपुरवासियों को भी विराट के हेल्दी टच वाले खाने का स्वाद चखने का मौका मिलेगा।

Image credits: Asianet News
Hindi

फिटनेस-फ्रेंडली डिश

बता दें कि विराट कोहली खुद कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह हेल्दी, हाई प्रोटीन और कम ऑयल वाली चीजें खाना खाते हैं। तो उनके रेस्टोरेंट में भी फिटनेस-फ्रेंडली डिश परोसी जाएगी।

Image credits: Social Media

उदयपुर से माउंट आबू: भारत की सबसे खूबसूरत सड़क? स्वर्ग जैसा होता सीन

आप भी बन सकती हैं व्योमिका सिंह? कैसे बनें विंग कमांडर, जानिए सब डिटेल

राजपूती लहंगे से आर्मी अफसर तक: दिल छू लेगी...इस लेडी कर्नल की कहानी

सीकर के 7 बेस्ट स्कूल, कैसे मिलता है एडमिशन और क्या है फीस