Hindi

नया हाइवे-नई रफ़्तार: राजस्थान से हरियाणा अब सिर्फ 30 मिनट में पहुंचें

Hindi

बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे कब शुरू?

जयपुर वालों के लिए खुशखबरी है। जून 2025 से बांदीकुई से जयपुर के बीच फोरलेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे शुरू होने जा रहा है, जो यात्रियों की दूरी कम करेगा और सफर को आरामदायक बनएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ 30 मिनट में बांदीकुई से जयपुर

67 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। अभी बांदीकुई से जयपुर में एक घंटे से ज्यादा का समय लगता है, लेकिन अब सफर 30 मिनट में होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जुड़ जाएगा

दिल्ली और मुंबई के बीच बन रहे 1380 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के चलते राजस्थान को भी बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है। बांदीकुई हाईवे दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जुड़ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा को भी फायदा

इस एक्सप्रेसवे दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और अन्य शहरों से जयपुर की ओर आने वाला ट्रैफिक अब अधिक सुगमता से मूव कर सकेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस एक्सप्रेसवे क्या क्या होगें फायदे

इस एक्सप्रेसवे से न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षेत्र को भी सीधा लाभ मिलेगा। कम समय में यात्रा होने से व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

हरियाणा से जयपुर 30 मिनट में...

अब हरियाणा से जयपुर पहुंचना हो तो आपको कार के जरिए 30 मिनट का समय लगेगा। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे दोनों राज्य आने जाने वालों के लिए वरदान साबित होग ा।

Image credits: Social Media

Miss World बनने जा रही नंदिनी गुप्ता के 7 दिलचस्प Fact,एक दिल जीत लेगा

करणी माता मंदिर में छिपे हैं कई रहस्य, सफेद चूहा देखते ही करता चमत्कार

बीवी-मम्मी के लिए धांसू स्कीम,1करोड़ के लोन पर सरकर दे रही 25 लाख फ्री

कौन है जयपुर की रुचि गुर्जर, Cannes में मोदी फोटो वाले हार से मचाई धूम