Hindi

10th फेल 12th में फेल, जब 5 स्टूडेंट की बदली किस्मत तो बन गए IPS/IPS

Hindi

10वीं-12वीं रिजल्ट के बीच सफल स्टोरी

10वीं-12वीं परीक्षाओं के परिणामों के बीच कहानी उन IAS-IPS अधिकारियों की जो दसवीं-बारहवीं फेल हो गए थे। लेकिन हिम्मत नहीं हारी,बल्कि  दोगुना मेहनत की और देश के नंबर-1 अफसर बने।

Image credits: social media
Hindi

12th में फेल आईपीएस मनोज शर्मा

MP में मुरैना के आईपीएस मनोज शर्मा 12वीं में फेल होने के बाद भी अफसर बने। उनकी लगन के आगे मेहनत ने घुटने टेक दिए। वे फिलहाई आईपीएस हैं। हाल ही में उन पर 12फेल फिल्म भी बनी।

Image credits: Asianet News
Hindi

10वीं और 12वीं दोनों में हुईं फेल

राजस्थान भरतपुर की रहने वालीं अंजू शर्मा 10वीं की प्री बोर्ड और 12वीं में फेल हो गई थीं। लेकिन हार नहीं मानी और UPSC परीक्षा पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर आईएएस अधिकारी बनीं। 

Image credits: Asianet News
Hindi

10वीं में फेल हो गए थे IPS जगदीश बागड़वा

राजस्थान बाड़मेर के रहने वाले जगदीश बागड़वा फिलहाल गुजरात में आईपीएस अधिकारी हैं। वह भी 10वीं में फेल हो गए थे। लेकिन फिर इतनी मेहनत की यूपीएएसी पास कर ली। वे गुजरात में IAS हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

फेल-फेल होते बचे IAS तुषार

साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी तुषार ने दसवीं में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में सिर्फ 38 अंक हासिल किए और फेल होते-होते बचे। लेकिन  इतनी मेहनत की कि यूपीएएसी कर डाली।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र के IPS भी हुए 12वीं में फेल

महाराष्ट्र में तैनात IPS उमेश गणपत जब 12वीं में फेल हुए तो पिता ने दूध बेचने के काम पर लगा दिया। लेकिन उमेश ने हार नहीं मानी और, सबसे कठिन परीक्षा पहले प्रयास में ही क्रेक कर डाली।

Image credits: social media

‘मोती पाक’ OUT, 'मोती श्री’IN: पाकिस्तान पर राजस्थान की स्वीट स्ट्राइक

नया हाइवे-नई रफ़्तार: राजस्थान से हरियाणा अब सिर्फ 30 मिनट में पहुंचें

Miss World बनने जा रही नंदिनी गुप्ता के 7 दिलचस्प Fact,एक दिल जीत लेगा

करणी माता मंदिर में छिपे हैं कई रहस्य, सफेद चूहा देखते ही करता चमत्कार